भिलाईनगर। दोस्तों , मैंने व शायद आपने भी कुछ महीनो पहले ही कोरोना कि दूसरी लहर में कई अपनो ,परिचितों ,दोस्तो, साथियो जो कही ना कही किसी के पिता ,पति, पत्नी, मां ,बाप या पुत्र ,पुत्री और कोई पडोसी या खास दोस्त हुआ करता था ,?से अपनो को खोने कि याद को भुला नही पाया था ,कि अब सुनने में आ रहा है कि कोरोना कि तीसरी लहर दस्तक दे रही है !
इसके लिये कहि ना कहीं हम खुद इसके जिम्मेदार लगते है क्योंकि जब हमें मालूम है की इस महामारी से बचने के रास्ते जैसे मास्क लगा कर ही घर से निकलना है ,सेनेटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल करना व बार बार साबुन से हाथ धोना व भीड़ भाड़ वाली कोई भी जगहों में जाने से बचना चाहिये ,तो भी हम इन नियमो का कहि ना कहीं पालन करने से चूक रहे है और यही वजह है जिससे कोरोना महामारी कि तीसरी लहर की दस्तक होती हम सब को दिख रही है !
दोस्तों, शासन, प्रशासन द्वारा लाकडाऊन लगाना ही उपाय नही है बशर्ते की हर एक व्यक्ति अगर जागरूक होकर उपरोक्त सभी नियमो का दृढ़ता से पालन करे व हर एक व्यक्ति व औरो को ,अपने आस पास के लोगो को इस हेतु जागरूक करे तो बढ़ता हुआ आंकड़ा थम सकता है अभी भी समय है नियमो का सुदृढ़ता से पालन करे ,नही तो आने वाला समय तकलीफों भरा हो सकता है जिसे हम आप को ही झेलना होगा !
मैंने खुद व अपनी धर्मपत्नी के साथ कोरोना की दूसरी लहर का सामना भीषण रूप से किया था व कई अपनो को अपने आंखों के सामने खोते देखा था ,तो मैं या हम कोई भी नही चाहेगे की इसकी पुनरावृत्ति हो !
इससे पहले सभी प्रशासन के बताये नियमो का कड़ाई से पालन अपने ,अपनो व औरो के लिये करे व नियमो का पालन कर व 15 वर्ष से ऊपर के बच्चो व उनके पालको से विनम्र आग्रह है कि आपकी बारी आने पर वैक्सीन लगवाकर जागरूक नागरिक होने का अपना कर्तव्य निर्वहन करे !