भिलाईनगर। कोरोना की रोकथाम में स्कूली बच्चे भी अपना टीकाकरण कराकर साथ दे रहे हैं, टीकाकरण को लेकर बच्चे खासे उत्साहित है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से की गई है। भिलाई में टीकाकरण के लिए आज 12 स्कूलों का चयन स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया गया था। जहां बच्चों का टीकाकरण किया गया। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे भिलाई के किसी भी स्कूल में जहां टीकाकरण हो रहा है, औचक निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं।
आज निगम आयुक्त कोहका के स्कूल पहुंचे और वहां टीकाकरण के लिए उपस्थित बच्चों से मुलाकात की, वहीं उन्होंने टीकाकरण अभियान के सफलतम क्रियान्वयन के लिए स्कूल प्रबंधन से चर्चा की। टीकाकरण के पश्चात कोविड प्रोटोकॉल के तहत बच्चों के लिए निर्धारित ऑब्जरवेशन कक्ष का भी उन्होंने अवलोकन किया। आज भिलाई निगम अंतर्गत 12 स्कूल जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर मुक्तिधाम, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुरूद भिलाई, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल वृंदा नगर कैंप 1, शासकीय हायर सेकेंडरी कन्या स्कूल सुपेला, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सुपेला, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेक्टर 6, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोहका, दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल कैंप 2, वी एन पब्लिक स्कूल लक्ष्मी नगर सुपेला, श्रद्धा स्कूल अंडा चौक खुर्सीपार तथा नायर समाजम इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8 में आज टीकाकरण हुआ। जहां 2002 स्कूली बच्चों ने अपना सुरक्षित तरीके से टीकाकरण करवाया।
स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण निगमायुक्त ने प्रतिदिन शेड्यूल के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं आज उन्होंने सुपेला लक्ष्मी मार्केट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हितग्राहियों से चर्चा की और मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति तथा दवाइयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।