रायपुर। बिरगाँव में काँग्रेस के नंदलाल देवांगन महापौर चुन लिये गये हंै। उन्होंने भाजपा के पतिराम साहू को पराजित किया है। काँगे्रस के पक्ष में 25 व विपक्ष में 15 वोट पड़े जो कि पार्षदों की संख्या बल के आधार पर पहले से तय था। निर्वाचित पदाधिकारी काँग्रेस विधायक सत्यानारायण शर्मा के करीबी माने जाते हैं। इसी के साथ सभापति के लिए कृपाराम निषाद का चुना जान तय हो गया है।
अब सभापति का चुनाव है। इसमें भाजपा की तरफ से जोगी काँग्रेस के एवज देवांगन प्रत्याशी हैं। काँग्रेस की जीत के बाद चुनाव प्रभारी ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा, हमारी काँग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तीन साल के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के कारण जीत मिली है।


भाजपा को पूरी तरह जनता ने खारिज कर दिया है। उन्होंने दावा किया अब सभापति के चुनाव में भी काँग्रेस की जीत होगी। इसी क साथ उन्होंने कहा, हमारे सभी पार्षद एकजुट रहे और सभी 25 मत हमें मिले। उल्लेखनीय है काँग्रेस को यहाँ पर 19 सीटें मिली थी। काँग्रेस के दो बागियों के साथ एक निर्दलीय ने भी काँगे्रस का हाथ थामा। इसी के साथ तीन निर्दलियों ने भी काँग्रेस का समर्थन किया। बिरगाँव नगर निगम महापौर और सभापति चुनाव के दौरान भाजपा और जोगी काँगे्रस की एकजुटता से एक बड़ा संदेश गया है। भाजपा में सभापति के लिए जोगी काँग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन किया है। अब तक भाजपा जोगी काँग्रेस को काँग्रेस की बी टीम कहती रही है। महापौर के चुनाव के ठीक पहले कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई।


नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर के नगर पालिक निगम बीरगाँव के सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू.एस.अग्रवाल तथा नगर निगम आयुक्त श्रीकांत वर्मा भी उपस्थित थे।