रायपुर। राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कोरोना के संक्रमण का प्रकोप बढ़ गया है। कोरोना विस्फोट को देखते हुए एनएसयूआई ने कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक स्कूलों में अवकाश देने की मांग की है। एनएसयूआई के जिला रायपुर महासचिव संकल्प मिश्रा ने कहा है कि रायपुर जिला में लगातार कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़ रही है। इससे बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है।
हालांकि राज्य सरकार कोरोना से निपटने हर स्तर पर कार्य कर रही है। फिर भी कोरोना के फैलाव को देखते हुए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। संकल्प मिश्रा ने इसी के मद्देनजर स्कूलों को बंद कराने की मांग की है। उन्होंने इस आशय का कलेक्टर के नाम ज्ञापन संयुक्त संचालक शिक्षा डीएस चौहान को सौंपा है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन कार्य बंद कराना विद्यार्थियों के हित में होगा। छोटे बच्चे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन नहीं कर सकते।