BREKING महापौर/सभापति चुनाव:- कांग्रेस से शशी सिन्हा महापौर केशव बंछोर सभापति भाजपा से महापौर रामा साहू व सभापति धर्मेंद्र भगत है उम्मीदवार

IMG-20220105-WA0087.jpg

भिलाई नगर 05 जनवरी 2021:– रिसाली के प्रथम महापौर व सभापति चुनाव के लिए कार्यवाही शुरू हो गई है कांग्रेस ने जहा महापौर के लिए शशी सिन्हा को मैदान मे उतारा है वही बहुमत न होने के बावजूद भाजपा ने मैत्रीकुंज की पार्षद रामा साहू को चुनाव मैदान मे उतार दिया है सभापति के लिए कांग्रेस से अनुभवी पार्षद केशव बंछोर का नामांकन भरा है वही वार्ड 23 से निर्वाचित भाजपा के धर्मेंद्र भगत ने सभापति पद के लिए नामांकन भर दिया है वही निर्दलीय सुनंदा चन्द्राकर ने भी महापौर के लिए नामांकन भर दिया है 40 पार्षद वाले नगर निगम रिसाली मे 21 कांग्रेस पार्षद जीतकर आये है व 5 निर्दलीय भी कांग्रेस खेमे मे आ चुके है । शपथ ग्रहण व महापौर सभापति निर्वाचन के दौरान छत्तीसगढ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,सासंद विजय बघेल,गिरीश देवांगन,बृजमोहन सिंह,सांवला राम डाहरे,सुदेश देशमुख,नीता लोधी,आर. एन. वर्मा, अरूण सिंह सिसोदिया,मोहम्मद इरफान खान ,हेमंत बंजारे, जितेन्द्र साहू उपस्थित है।

भिलाई से अलग होकर पहली बार अस्तित्व में आए 40 सीटों वाले इस निगम में कांग्रेस 21 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत में है जबकि सात में से पांच निर्दलीय भी साथ होने का दावा कांग्रेस कर रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ओर से शशि सिन्हा को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि शशि सिन्हा वार्ड 9 से पार्षद हैं। सभी निर्वाचित 40 पार्षदों की शपथ के बाद मतदान प्रक्रिया से निगम का महापौर और सभापति चुना जाएगा। कांग्रेस यहां से सभापति के लिए कांग्रेस से केशव बंछोर उउम्मीदवार है बीजेपी के पार्षद यहां से सांसद विजय बघेल के साथ निकले हैं। सांसद बघेल ने कहा कि कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है इसके बाद भी वह निर्दलियों का सहारा ले रही है । कांग्रेस को अपने ही पार्षदों पर विश्वास नहीं है। हमारे पास बहुमत नहीं है फिर भी लोकतांत्रिक भागीदारी के तहत भाजपा प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

विदित हो कि भाजपा फिलहाल यहां बहुमत से काफी दूर है। ऐसे में अभी तक किसी प्रत्याशी का नाम भी सामने नहीं आया है। हालांकि भाजपा नेताओं का कहना है कि वह अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी और नॉकआउट नहीं करेगी। बीजेपी की बात करें तो उसके पास अभी 13 पार्षद ही हैं। उसे बहुमत का आंकड़ा छूने के लिए 8 पार्षदों की और जरूरत पड़ेगी। रिसाली नगर निगम में महापौर और सभापति पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

रिसाली नगर निगम में कांग्रेस से चुने गए 21 और समर्थन देने वाले 5 निर्दलीय पार्षद रविवार से ही अज्ञातवास पर हैं। सभी पार्षदों को मध्यप्रदेश के एक धार्मिक पर्यटन स्थल पर ठहराया गया है। वहां लग्जरी लाइफ जीने के बाद बुधवार सुबह 9 बजे तक सभी पार्षद भिलाई पहुंच गए हैं। सुबह 10 बजे सभी रिसाली निगम पहुंचें और अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली।


scroll to top