रायपुर 05 जनवरी 2022;- छत्तीसगढ़ राज्य के संघर्ष पुरुष और प्रणेता दाऊ आनंद अग्रवाल का आज लगभग 75 साल की उम्र में सुबह बालाजी अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के पिता दाऊ आनंद जिन्होंने अपना सर्वस्य जीवन धन सृजनशील छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना और निर्माण के लिए समर्पित किया और 1974 से दिल्ली, भोपाल, और रायपुर में निरंतर और अखंड धरना देकर राज्य निर्माण की मांग की ।गौरतलब है कि मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के जीवित संघर्षशील पुरषो में दाऊ जी ही है, और इनका समर्पण अद्वितीय है। वे श्रीमती लक्ष्मी बाई अग्रवाल के पति, डॉ.अजय अग्रवाल,जशपुर के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल,ज्योति व जागृति अग्रवाल के पिता थे। उनके निधन पर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल,पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने शोक व्यक्त करते हुए भाव भीनी श्रध्दांजलि दी है।
जशपुर के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के पिता दाऊ आनंद अग्रवाल का आज सुबह निधन, महादेव घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
