पार्टी के प्रति निष्ठाभाव व मेहनत असर, आप आदमी पार्टी की सर्वाधिक सक्रिय जिलाध्यक्ष की सूची में तरुणा नम्बर एक पर
बस्तर के धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पैदल यात्रा कर जान रही अंतिम व्यक्ति की समस्याएं
बस्तर के पंचायतों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बताता है भाजपा-कांग्रेस के भ्रष्टाचार की कहानी -आम आदमी पार्टी
तरुणा ने भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को दी चुनौती कहा गांव आईये हम दिखाएंगए क्या है समस्या
आपात स्तिथी और बारिश में परिवहन के लिए ग्रामीण 75 वर्षों से करते रहे हैं जद्दोजहद
विकास कार्यों के मदो पर भ्रष्टाचार के चलते पीने के लिए 75 वर्षों बाद भी झरिया के पानी पर निर्भर हैं सैकड़ो गांव
बस्तर। आम आदमी पार्टी बस्तर की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे ने बताया कि स्थानीय बास्तानार ब्लॉक के निर्वाचित पंचों सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी से जुडऩे की इच्छा जताई थी, जिन्हें ग्राम पंचायत पखनार में बैठक आयोजन कर पार्टी के रीति नीति से अवगत कराने के बाद विधिवत आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई।
गौरतलब हो कि आज़ादी के 75 वर्षों व छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 2 दशकों बाद भी बस्तर के गांवों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल की समस्या व्याप्त है। इन्ही मूलभूत समस्याओं को लेकर बस्तर के ग्रामीण विगत कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नही। जि़ले के प्रसाशनिक अधिकारी सिर्फ और सिर्फ जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर योजनाओं का बंदरबाट करने में मस्त है, ग्रामीणों की समस्याओ की निराकरण करने हेतु कोई सामने नही आता। ग्रामीणों ने पूर्व की भाजपा व वर्तमान की कांग्रेस सरकार पर अविश्वास जताया साथ ही गांव की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद पंचायत सीईओ सहित प्रशासन के अन्य वरिष्ठ व जिम्मेदार अधिकारियों के असंवेदनशील रवैय्ये के कारण अब उन्हें छोड़कर आम आदमी पार्टी पर विश्वास करके पंचायत में व्याप्त समस्याओं से संबंधित जानकारी देने हेतु पार्टी की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे और दंतिराम राम पोयम के ऊपर विश्वास जता कर ग्रामीणों ने उन्हें अपने गांव बुलाकर अपनी समस्या से रूबरू करवाया।
तरुणा ने आगे बताया कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से महज 40 किलोमीटर दूर इस पंचायत में आजादी के 75 वर्षों के बाद भी पूरे पंचायत में एक भी हेंड पंप नही है ग्रामीण दूर जाकर झरिया से घण्टो साफ पानी का इंतजार कर पीने हेतु पानी लाते हैं। पखनार पंचायत 11 वार्ड का पंचायत है एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने हेतु किसी भी प्रकार की पक्की सीसी सड़क तक नही है। एक गांव से दूसरे गांव के बीच बड़े-बड़े बीच मे नाले हैं जिसमे पुल बनाने हेतु पाइप लगा होना पुलिया के लिए मद के सेक्सन होना तो दर्शाता है पर अबतक निर्माण ना हो पाना योजनाओं में भ्रष्टाचार व पैसों के बंदरबाट की कहानी बताता है। ग्रामीण पथरीले पगडंडी से आना जाना करते हैं ये समस्या आवागमन की तब बढ़ जाती है जब कोई मरीज को अगर वो गर्भवती महिला हो उसे मदद की जरूरत हो तो 108 – 102 क्या कोई दुपहिया वाहन सायकल भी वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। फिर भी ग्रामीणों की सुध लेने आज तक कोई सांसद या विधायक नही आता।
ग्रामीणों के अनुरोध पर पूरे पंचायत की पैदल चल कर आम आदमी पार्टी की टीम ने विजिट किया। पूरे पंचायत में कही सड़क का नामों निशान नही है नाले जैसे गली से आना जाना करते हैं ग्रामीण जब सड़क नही तो स्कूल और अस्पताल का तो राह देखना इन ग्रामीणों के लिए महज एक सपना जैसा है। यहां के ग्रामीण युवाओं को स्थानीय तौर पर रोजगार मुहैया कराना जनपद.और पंचायत का काम है, जबकि वर्तमान में तेलंगाना, आंधप्रदेश और ओडि़सा जैसे पड़ोसी राज्यों में जा कर मजदूरी कर अपना जीवन चला रहे हैं।
तरुणा साबे बेदरकर ने जनपद पंचायत के सीईओ व जनप्रिनिधियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि योजनाओं के पैसे का ग्रामीण विकास के पैसे का सीधा सीधा मिल बांट कर अबतक मलाई खाते आये हैं और विकास के नाम पर स्वच्छ भारत अभियान के दो गढ्ढे, इंदिरा आवास के 15 ईंटे ही दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने सभी बस्तर के बड़े नेताओं, सांसद, विधायक , जनप्रतिनिधियों और जनपद सीईओ समेत बस्तर कलेक्टर को चुनौती देते हुए कहा कि बस्तर के खोखली विकास का दम भरना बन्द करे और अगर वास्तिवकता को स्वीकार नही करते हैं तो मैं इन सभी को पखनार पंचायत आकर देखने हेतु चुनौती देती हूं। आकर देखे और बड़ी बड़ी बस्तर विकास की ढींगे जो मारते हैं इस पंचायत में आकर साबित करे।
जिला उपाध्यक्ष दंतिराम पोयम ने कहा कि पखनार पंचायत की समस्या को लेकर जनपद सीईओ से बात चीत कर पत्र लिखेंगे और समयावधि देंगे ।समस्या का निवारण जल्द नही होता तो जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्टर और सीईओ का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन करेंगे ।पर ग्रामीणों के मूलभूत सुविधाओ के लिए आम आदमी पार्टी का एक एक सिपाही जरूर लड़ेगा।
दो पंचों सहित 200 ग्रामीणों ने की आम आदमी पार्टी की सदस्यता
गौरतलब होकि आम आदमी पार्टी के सरकार द्वारा दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर पखनार के ग्रामीणों ने जिला उपाध्यक्ष दंतिराम पोयम से संपर्क साधा व जिलाध्यक्ष के सभा में सम्मिलित होकर पार्टी के रीति नीति को समझने के बाद पंचायत के दो पंचों समेत 200 महिला-पुरूषों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता स्वीकार कर ली है। इस दौरान आम आदमी पार्टी बस्तर की जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर, जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष दंतिराम पोयम, विधानसभा सचिव संनुराम, ब्लॉक अध्यक्ष, जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष कमला साहू, धनीराम बघेल समेत पार्टी के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।