ग्रामीण लोक कला महोत्सव 2022 का रंगारंग आगाज

3.jpg


भिलाईनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग, भिलाई इस्पात सयंत्र के सौजन्य से ग्राम फेकारी में नवोदित स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने, लोक कलाकारो को मंच देने एवं ग्रामीणों में लोक कला के प्रति जागरूकता लाने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस ग्रामीण लोकोत्सव में 6 कला दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसमें लोक मंच मया अमलीडीह-रवि विश्वकर्मा एवं साथी कलाकारों द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति, पंडवानी गायन उषा बारले एवं साथियों ने कीचक वध की कथा को कापालिक शैली में पेश किया वहीं छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव एवं उर्वशी साहू (कचरा बोधरा) साथियों द्वारा शिक्षाप्रद संदेशों के द्वारा झन भूलव माँ बाप ला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत अभियान पर दी गई प्रस्तुति को दर्शकों ने अपार स्नेह दिया।


कार्यक्रम में 90 लोक वाद्यों यंत्रों को सहेज कर लोक वादन की खूबसूरत बानगी संजू सेन, ग्राम तवेरा-बालोद के कलाकारों के द्वारा की गई। इसी तारतम्य में परमेश्वर बर्रा, ग्राम मोंहंदी के कलाकारों के द्वारा गम्मत नाचा एवं खड़े साज की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई एवं हास्य एवं करुण रस से ओत-प्रोत नाटक अलकरहा समय ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जय गोपाल कृष्ण राउत नाचा, ग्राम लावातारा की आकर्षक झांकी के अंतर्गत राजा मोरध्वज की कथा ने देर रात तक दर्शको को बांधे रखा। इस ग्रामीण लोकोत्सव में कोविड-19 का पालन करते हुए सीएसआर विभाग के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सभी ग्रामीणों को मास्क एवं सेनेटाइजर बांटा गया। इस लोकोत्सव का ग्राम फेकारी एवं समीपस्थ ग्रामों के दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) यु के झा ने अपने उद्बोधन में इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विभाग प्रमुख एवं महाप्रबंधक शिवराजन एवं प्रबंधक सुशील कुमार कामडे, सहायक प्रबंधक विवेक मिश्रा ने प्रतिभागी कलाकारों को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर कलाकारों का स्वागत किया एवं मानदेय राशि प्रदान कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इस लोकोत्सव में ग्राम प्रमुख सरपंच टिकेश्वर साहू, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया। ग्रामीण लोकोत्सव को सफल बनाने में सीएसआर विभाग के समस्त कर्मियों कपिल देव, बुधे लाल, आशुतोष सोनी, सियाराम कश्यप, आर के गुप्ता, शिवजनम सिंह समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।


scroll to top