भिलाईनगर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 ने माह अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादन के नए रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।
एसएमएस-3 ने बनाया बेस्ट अप्रैल से दिसम्बर का रिकॉर्ड
संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 19,82,153 टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन कर अप्रैल से दिसम्बर अवधि के लिये सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान रचा है। एसएमएस-3 ने यह रिकॉर्ड वर्ष 2020-21 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में 15,19,588 टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन के अपने ही रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए बनाया है।
इसके साथ ही एसएमएस-3 ने कुल कास्ट स्टील उत्पादन के साथ-साथ अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में सर्वश्रेष्ठ 12,10,094 टन कास्ट बिलेट उत्पादन और 7,72,059 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन का रिकॉर्ड भी बनाया है, जो कि वर्ष 2020-21 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में उत्पादित 8,83,560 टन कास्ट बिलेट और 6,35,698 टन कास्ट ब्लूम उत्पादन के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।
टेक्नो-इकॉनामिक्स पैरामीटर में भी बने रिकॉर्ड
एसएमएस-3 ने टोटल मेटलिक चार्ज में बेस्ट अप्रैल से दिसम्बर का भी कीर्तिमान रचा है। इसके तहत अप्रैल से दिसम्बर, 2021 अवधि में 1,118 किलो प्रति टन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो वर्ष 2020-21 के अप्रैल से दिसम्बर अवधि में दर्ज 1,127 किलो प्रति टन से कहीं कम है।
उच्च प्रबंधन ने दी बधाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा अप्रैल से दिसम्बर अवधि में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने इन सभी विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट टीम वर्क का सुपरिणाम है।