खैरागढ़ नगर पालिका में काँग्रेस ने लहराया जीत का परचम

raj.jpg


राजनादगाँव। खैरागढ़ नगर पालिका में भी काँग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है। यहाँ अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र वर्मा और उपाध्यक्ष पद पर रज्जाक खान की ताजपोशी हुई है। जीत का फैसला लॉटरी के माध्यम से हुआ क्योंकि भाजपा और काँग्रेस के प्रत्याशियों को 10-10 वोट मिले थे। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने पर्ची निकाल कर चुनाव का निर्णय दिया, इसके लिए वहां मौजूद एक बच्ची को बुलाकर पर्ची निकलवार्ई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर काँग्रेस के शैलेंद्र वर्मा व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के ही रज्ज़ाक खान विजयी घोषित किए गए।


मुंगेली में बहुमत के बाद भी हार गई भाजपा
वहीं मुंगेली नगर पालिका के आज हुए चुनाव में बहुमत के बाद भी भाजपा हार गई। कांग्रेस के हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इससे पहले भी वे नगरीय निकाय प्रशासन द्वारा अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे। उन्होंने भाजपा की गायत्री आनंद देवांगन को एकतरफा मुकाबले में चारों खाने चित कर दिया। 21 पार्षदों वाले परिषद में कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी को 14 पार्षदों का समर्थन मिला। अपने खेमे में 11 पार्षद होने के बावजूद बीजेपी केवल 5 ही पार्षदों का समर्थन हासिल कर पाई, 2 वोट नोटा पर पड़े। यानी कांग्रेस के हेमेंद्र गोस्वामी क्रॉस वोटिंग कराने में कामयाब रहे। उन्होंने कम से कम चार भाजपा के पार्षदों को तोड़ा है।


scroll to top