भिलाई निगम BREAKING:- नीरज पाल पांचवे महापौर बने ,सभापति की कुर्सी गिरवर बंटी साहू को मिली ,भाजपा के महापौर व सभापति को हार का सामना पडा भिलाई मे फिर हुआ भाजपा मे क्रॉस वोटिंग..

IMG-20220106-WA0526.jpg

भिलाईनगर 06 जनवरी 2022:- नगर निगम भिलाई में आज काँग्रेस ने महापौर व सभापति की कुर्सी हथिया ली। महापौर नीरज पाल ने 44 मत व सभापति गिरवर बंटी साहू भी 44 मत लेकर निर्वाचित हुए। सुबह से ही नगर निगम परिसर में गहमा गहमी का माहौल था। रिसाली की तरह भिलाई मे भी भाजपा मे हुआ क्रॉस वोटिंग 24 भाजपा पार्षद होने के बाद भी भाजपा महापौर/ सभापति उम्मीदवार को मिले 22 -22 मत । भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव व ओएसडी मनीष बंछोर पूरे घटनाक्रम पर पैनी निगाह रखे हुए थे। गौरतलब हो कि विधायक देवेन्द्र यादव व मनीष बंछोर के करीबी का लाभ नीरज पाल को मिला। बंगले का आशीर्वाद तो था ही विधायक ने भी पहली पसंद नीरज को ही बताया। पूरा खेल को गोपनीय रखा गया था।10 दिन के पिकनिक मनाने के उपरांत काँग्रेसी पार्षद आज सुबह अपने समर्थकों के साथ काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में बस में बैठकर नगर निगम भिलाई पहुँचे और निर्धारित समय पर काँग्रेस की ओर से महापौर के लिए वार्ड 60 के पार्षद नीरज पाल ने नामांकन भरा वहीं सभापति के लिए भी काँग्रेस प्रत्याशी ने पार्टी हाई कमान के निर्देश पर वार्ड 12 के पार्षद गिरवर बंटी साहू नामांकन पत्र दाखिल कर दिया वहीं भाजपा ने भी काँग्रेस को वॉकओव्हर न देने का निर्णय लेते हुए अपने उम्मीदवार महापौर और सभापति पद के लिए उतार दिया।

भाजपा से महापौर पद के लिए महेश वर्मा तथा सभापति के लिए पी.श्याम सुंदर राव ने नामांकन भरा। इधर राजनीतिक उठापटक के बीच निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड 01के पार्षद योगेश साहू ने महापौर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी जबकि सभापति के लिए निर्दलीय अनिता अजय साहू ने नामांकन भरा । 70 पार्षद वाले नगर निगम भिलाई में काँगे्रस 37 सीट जीत कर आयी है जबकि 5 निर्दलीय पार्षदों का उसे समर्थन प्राप्त है वहीं भाजपा के खाते में 24 पार्षद हैं, 4 निर्दलीय पार्षद किस खेमें में बैठेंगे यह अभी तय नहीं है।

पिछले एक पखवाड़े से भिलाई महापौर पद के लिए नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, सुभद्रा सिंह, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी एवं केशव चौबे का नाम चर्चाओं में था जिस पर काँग्रेस ने आज विराम लगाते हुए पूरी तरह पत्ता साफ कर दिया। चुनाव में महापौर पद के उम्मीदवार कांग्रेस के नीरज पाल को 44 मत मिले जबकि सभापति उम्मीदवार गिरवर बंटी साहू 44 मत लेकर विजय हुए। जबकि, भाजपा के महापौर उम्मीदवार महेश वर्मा 22 को मतों से संतोष करना पड़ा। भाजपा के सभापति उम्मीदवार पी.श्याम सुंदर राव को 22 मत मिले जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

वही निर्दलीय महापौर उम्मीदवार योगेश साहू को 04 मत व निर्दलीय सभापति अनिता अजय साहू को 04 मत मिले इसके पूर्व सुबह मुख्य निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 7-7 पार्षदों को 10 समूह में शपथ दिलायी

। इस अवसर पर काँग्रेस की ओर से मंत्री मोहम्मद अकबर , गिरीश देवांगन, नीता लोधी, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव,धर्मेन्द्र यादव, पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू, भिलाई शहर जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,पूर्व महापौर आर. एन. वर्मा सुमित पवार , शरद मिश्रा,अमित उपाध्याय, अरूण सिंह सिसोदिया,अरूण सिंह,मोहम्मद इरफान खान, वाय के सिंह,तुलसी साहू ,विजय साहू ,गिरी राव ,के अलावा भाजपा से निगम चुनाव प्रभारी राजनांदगाँव सांसद संतोष पाण्डेय, भुपेन्द्र सवन्नी, दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन, भिलाई शहर भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह,तेज बहादुर सिंह,मोर्चा संभाले हुए थे।


scroll to top