कोविड महामारी के मद्देनजर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा दुर्ग में पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न, सादगी से मनाया जायेगा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव लंगर पर अस्थायी रोक

guru.jpg


दुर्ग। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सेवादार अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया कि, आने वाले 9 जनवरी को धन धन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव बहुत ही सरल तरीक़े से मनाया जाएगा जिसमें सुबह 10.30 बजे तक ही दीवान सजाया जाएगा उसके बाद सिर्फ पवित्र कढ़ा प्रसाद ही दी जायेगी ।
किसी भी प्रकार के लंगर का आयोजन नहीं होगा और आगे भी प्रशासन के अगले आदेश तक किसी भी प्रकार के लंगर का आयोजन नहीं होगा क्योंकि लंगर में काफ़ी संगत हो जाती है जिससे कोविड के बढऩे का ख़तरा हो सकता है इसलिए ये अहम फ़ैसला लिया गया। गुरुद्वारा साहिब में बच्चों का सिखी स्वरोप, पगड़ी कॉम्पटिशन,गुरमंत विचार के बच्चों का एवं बड़ों का कॉम्पटिशन चल रहा था उसे अभी स्थगित कर दिया गया है बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए। हर दिन के दीवान में सवेरे 9 बजे दीवान की समाप्ति कर दो जाएगी एवं रात को रहरास साहिब जी का पाठ, आरती एवं एक शब्द के कीर्तन की हाजरी के बाद 7 बजे पूरी समाप्ति कर दो जाएगी।
अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया की गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सभी सेवादारों ने ये फ़ैसले इस लिए लिए ताकि सभी इस बीमारी से बच सके सब तंदूरस्त रहे। प्रशासन के अगले आदेश तक किसी भी प्रकार का आयोजन गुरुद्वारा साहिब में नहीं किया जाएगा। सभी सेवादारों ने जनता से अपील भी की सब अपना खय़ाल रखें सब मास्क पहन के निकले भीड़ भाड़ वाली जगह में ना जाए समय समय पर हाथ धोए बुजुर्गों एवं बच्चों का ख़ास खय़ाल रखें।
बैठक में सेवादार दलप्रीत सिंह भाटिया, इंदरपाल सिंह भाटिया,राजेंद्र पाल सिंह अरोरा ,जितेन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह,अवतार सिंह रंधावा,कुलबीर सिंह सलूजा,परमजीत सिंह, सूरिंदर पाल सिंह दुलई,गुरमीत सिंह भाटिया,राजू भाटिया,दुर्ग ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह,देवेंद्र सिंह,सिंघारा सिंह,भूपिंदर सिंह स्त्री सत संघ के प्रधान सेवादार सतनाम कौर विरदी,अमरजीत कौर रश्मीत कौर एवं और सैकडो की संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।


scroll to top