51 डीएसपी का तबादला, विभुदीप नंद राजनांदगाँव से बेमेतरा, राजेश बागड़े बालोद, मणीशंकर चन्द्रा यातायात प्रभारी धमतरी किया गया है तबादला

ind.jpg


रायपुर। राज्य शासन ने आज 51 उप पुलिस अधीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है जिसमें 33 उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण उपरांत नई पदस्थापना स्थल पर अपनी सेवायें देंगे। उल्लेखनीय है कि, आज ही इन उप पुलिस अधीक्षकों को दीक्षांत परेड समारोह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आथित्य में सम्पन्न हुआ है। आज जारी 18 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश में ऐसे भी अधिकारी शामिल हैं जिन्हे एक महीने के अंदर सेवानिवृत्त होना है। इसी प्रकार लंबे समय से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के कार्यालय में रिक्त उप पुलिस अधीक्षक के पद पर सुबेदार केडर की पदस्थापना की गई है।

आज जारीआदेश में राजनांदगाँव में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक विभुदीप नंद का तबादला बेमेतरा जिला में किया गया है वे नवंबर 2022 में सेवानिवृत्त हो जायेंगे। विभुदीप नंद के पहले उप पुलिस अधीक्षक स्तर के चार अधिकारियों की पदस्थापना बेेमेतरा में पूर्व से है जिन्हें अब तक कार्य आबंटन ही नहीं हुआ है इतना ही नहीं इन अधिकारियों के पास शासकीय वाहन का भी अभाव है। इन अधिकारियों से मात्र कानून व्यवस्था की ड्युटी दूसरे जिलों में होने पर इन्हें बेमेतरा जिले से बाहर भेजा जाता है ना ही बेमेतरा में इनके बैठने के लिए कोई कक्ष की व्यवस्था है।

आज जारी आदेश के अनुसार श्यामसुंदर शर्मा राजनांदगाँव से पुलिस मुख्यालय रायपुर, अरूण जोशी धमतरी से सूरजपुर, रूपेश कुमार डांडे गरियाबंद से कोरिया, श्रीमती सारिका बैस धमतरी से मुंगेली, अनुज कुमार नारायणपुर से गरियाबंद, पंकज कुमार पटेल सुकमा से कबीरधाम, मयंक तिवारी कांकेर से पत्थलगाँव, अमृत कुजूर कांकेर से बलौदाबाजार, केसरी नंदर नायक बघेरा से राजनांदगाँव, लोकेश कुमार देवांगन राजनांदगाँव से पुलिस मुख्यालय रायपुर, पानिक राम कुजूर कबीरधाम से आईजी कार्यालय दुर्ग, श्यामलाल मधुकर सुकमा से कोरिया, बी.आर.मंडावी कबीरधाम से बालोद, राजेश कुमार बागड़े कोरिया से बालोद, मणीशंकर चन्द्रा जगदलपुर से यातायात धमतरी, गोराचंद पती पुलिस मुख्यालय से धमतरी तबादला किया गया है।


scroll to top