भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क मे जुआ खेलते 11 कांग्रेस नेता पकड़ाए,छावनी CSP की दबिश, हाई प्रोफाइल जुआ मे 28200 रूपए की जप्ती पर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप..

Screenshot_20220107-235448_Gallery.jpg

भिलाई नगर 08 जनवरी 2022 ।भाजपा नेता के होटल में हाई प्रोफाइल जुआ 11 कांग्रेस नेता खेलते पकड़ाए छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल ने मारा छापा जुआ की जप्त रकम को लेकर पुलिस पर लगे गंभीर आरोप हाई प्रोफाइल जुआ और जप्त रकम मात्र 28 हजार 200 रूपये लोगो के गले नही उतर रही है।

छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावर हाउस रेलवे स्टेशन के समीप होटल लैंडमार्क में समूह बनाकर हजारों रुपए का जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को छावनी पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से करीब ₹ 28200 नगद जप्त किए हैं। इस समूह में जिले का जुआ किंग बिहार जमाल सिद्धकी उर्फ नियाज को भी पकड़ा गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के कारण पुलिस द्वारा होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

हाई प्रोफाइल जुआ का मामला होने की वजह से पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग वहां पहुंच गए । इसमें भिलाई दुर्ग के एक बड़े ट्रांसपोर्टर का मैनेजर और एक निर्दलीय पार्षद का खासम खास समर्थक शामिल था । लोगों ने बताया कि इन दोनों की पुलिस के एक अफसर के साथ काफी देर तक चर्चा हुई । उसके बाद इन लोगों से कहा गया कि जल्द ही सभी को छोड़ दिया जाएगा।

छावनी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास एक भाजपा नेता के होटल में दर्जनभर हाई प्रोफाइल कांग्रेस नेताओं के जुआ मारने की खबर पर पुलिस ने छापा मारा ।जहां पर छावनी सीएसपी को 11 लोग जुआ खेलते हुए मिले। इसके बाद सभी लोगों को छावनी थाने में लाया गया ।पुलिस ने 28,200 रुपये जप्त करने की बात कही है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी अधिक रुपए पुलिस उठाकर ले गई।

छावनी सीएसपी कौशलेंद्र पटेल ने शुक्रवार की 9 बजे छावनी थाना क्षेत्र स्थित पावर हाउस स्टेशन के पास भाजपा नेता के होटल लैंडमार्क में छापा मारा। इस दौरान वहां पर कांग्रेस नेता ज्ञानी सिंह सहित विक्रम सिंह, घनश्याम मानिकपुरी, शंकर साहू, पवन सोनकर ,मनजीत सिंह ,नियाज अहमद ,चंदूलाल, असलम शेख, बबलू सोनकर को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया । इन सभी लोगों को पुलिस अपने साथ छावनी थाने ले गई ।जहां उन पर 4( क)जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई। लेन-देन की चर्चा…

हाई प्रोफाइल जुआ का मामला होने की वजह से पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग वहां पहुंच गए । इसमें भिलाई दुर्ग के एक बड़े ट्रांसपोर्टर का मैनेजर और एक निर्दलीय पार्षद का खासम खास समर्थक शामिल था । लोगों ने बताया कि इन दोनों की पुलिस के एक अफसर के साथ काफी देर तक चर्चा हुई । उसके बाद इन लोगों से कहा गया कि जल्द ही सभी को छोड़ दिया जाएगा।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि पुलिस को लगातार पिछले तीन-चार दिनों से होटल लैंडमार्क में बड़े पैमाने पर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर से आज रात को पावर हाउस रेलवे स्टेशन के समीप स्थित होटल लैंडमार्क में दबिश दी गई और एक कमरे में बंद होकर करीब 12 जुआरी समूह बना कर जुआ खेल रहे थे। सभी जुआरियों के पास से करीब ₹ 28200 पुलिस द्वारा जप्त किया गया है पकड़े गए जुआरियों में पवन सोनकर 40 वर्ष जलेबी चौक कैंप दो, सिंह पीटर 32 वर्ष प्रगति नगर कैंप दो, घनश्याम मानिकपुरी 29 वर्ष रामनगर आजाद चौक, बबलू सोनकर 35 वर्ष सूर्य नगर टाटा लाइन, शंकर साहू 34 वर्ष श्याम नगर कैंप 2, विक्रम सिंह 35 वर्ष लिंक रोड श्याम नगर कैंप 2, मनजीत सिंह 36 वर्ष लिंक रोड कैंप दो, बिहार जमाल सिद्धकी उर्फ नियाज 38 वर्ष कैंप 2 पावर हाउस, चंद्र लाल 45 वर्ष शारदा पारा, राजेश जयसवाल 40 वर्ष एमजी नगर वार्ड 36 एवं ज्ञान सिंह 58 वर्ष श्याम नगर लिंक रोड कैंप दो को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के द्वारा जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद होटल संचालक के द्वारा एक ही कमरे में 12 लोगों को इस अवैधानिक के कार्य को करने के लिए अनुमति दी गई। इस कारण से होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अभी तक कई दिनों से होटल में जुआ खेले जाने की सूचना मिलने के कारण होटल से 10 पीस ले 10 दिनों के सीसीटीवी फुटेज एंट्री रजिस्टर भी जप्त किए जाने की बात कही गई है।


scroll to top