दुर्ग 09 जनवरी 2022:- कोविड के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए दुर्ग जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने एक नई मुहिम शुरू की जिसमें दुर्ग रेलवे स्टेशन में मुसाफिरों को सर्जिकल मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया गया। जन समर्पण सेवा संस्था और इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम पूर्ण हुआ जिसमें 5000 लोगों को मास्क और 3000 लोगों को साबुन का वितरण किया गया।कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ रश्मि भुरे और एसएसपी बद्रीनारायण मीणा भी दुर्ग पुलिस की टीम के साथ उपस्थित हुए। सबसे पहले कोविड केयर के संबंध में डॉ रश्मि भूरे ने लोगो को जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि किसी भी शहर का आईना होता है रेलवे स्टेशन, जब कोई भी व्यक्ति शहर में आता है तो रेलवे स्टेशन में ही उतरता है और रेलवे स्टेशन से ही उसे पता चलता है कि उस शहर का नागरिक कितना जागरूक और शहर कितना बेहतर है ।
इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के युवा और सक्रिय पत्रकारों ने जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है क्योंकि देश का चौथा स्तंभ यदि लोगों को जागरूक करने का काम करता है तो यकीन मानिए लोग जरूर जागरूक होंगे जिस तरह टीवी और अखबारों में कोरोनावायरस लोगों को सचेत किया जा रहा है उससे हटकर जब मीडिया के साथी फील्ड पर उतर कर लोगों को मास्क पहनने साबुन से हाथ धोने और समाजिक दूरी बनाने की जानकारी देंगे तो बेशक यह काबिले तारीफ होगा।
वहीं एसएसपी बद्रीनारायण मीणा ने कहा कि जिले के युवा पत्रकारों ने शानदार मुहिम शुरू की है क्योंकि टीवी पर इन पत्रकारों को जब लोग देखते हैं तो वे बहुत हद तक अनुसरण भी करते हैं यदि यह टीवी पर दिखने वाले पत्रकार मास्क को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे तो वाकई अच्छा परिणाम निकल कर सामने आएगा। सभी साथियों को एसएसपी ने अपने दुर्ग जिला पुलिस टीम की ओर से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
टीवी पर जब लोग इन्हें देखते हैं और जन समर्पण सेवा समिति के बंटी शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था लगातार पांच वर्षों से यह कार्य करते आ रही है लेकिन ये पहली बार ऐसा मौका आया है कि देश के चौथे स्तंभ के साथ मिलकर में कार्य कर रहे हैं वाकई जिले के युवा पत्रकार जागरूक है। कार्यक्रम में l जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के हितेश शर्मा, मनेंद्र पटेल, रघुनंदन पंडा, अनिल पंडा, आकाश राव मदने , आनंद ओझा, उमेश पांडे , के. प्रदीप राव, दिलीप शर्मा, कोमेंद्र सोनकर, मिथिलेश ठाकुर, श्रीमती अनुभूति ठाकुर, सुनील चौहान , अनिल गुप्ता, फारूक खान, रितेश तिवारी, साहिल नागरे, यशवंत साहू , श्रीमती कोमल धनेसर, गणेश निषाद उपस्थित थे।