पीएचई मंत्री गुरु रूद्रकुमार हुए कोरोना संक्रमित, ओएसडी सहित भिलाई-3 बंगले के भी कईं लोगों के संक्रमित होने की खबर

5.jpg


भिलाईनगर। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गुरू रूद्रकुमार भी संक्रमित हो गए हैं। भिलाई-3 स्थित उनके बंगले से कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें उनके ओएसडी भी शामिल हैं।


आज सुबह ही मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने ट्विट करते हुए कहा है कि, कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूँ। मेरी सभी से अपील विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट करा लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।


दुर्ग जिले के लिए जारी बुलेटिन पर गौर करें तो 29 दिसंबर से 8 जनवरी तक 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए। शुरुआती 7 दिनों में संक्रमितों की संख्या 215 थी। फिर उसके बाद पिछले पांच दिनों से प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या 200 या उससे पार होती जा रही है। शनिवार 8 जनवरी को जिले के विभिन्न जांच केंद्रों में 3275 टेस्ट किए गएए जिसमें 425 संक्रमित पाए गए। वहीं 18 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं। आज जिले में कोरोना संक्रमण से किसी एक भी मौत नहीं हुई है। इस प्रकार आज तक पिछले 11 दिनों में जिले में 1419 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर गम्भीर सिंह का कहना है कि, जिले में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखकर कोविड.19 प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। इसके पालन से ही कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।


scroll to top