जगदम्बा ज्वेलर्स में आगजनी, गैस सिलेण्डर में विस्फोट, एक झुलसा

agg.jpg


भिलाईनगर। लक्ष्मी मार्केट सुपेला के जगदम्बा ज्वेलर्स शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद सिलेण्डर के साथ फट गया जिसमें एक युवक आंशिक रूप से झुलस गया। अग्रिशमन विभाग ने पहुँच कर आग बुझाई। इस आगजनी की घटना में करीब 25 लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 2 बजे के लगभग लक्ष्मी मार्केट सुपेला स्थित जगदम्बा ज्वेलर्स में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई। दुकान में रखा गैस से भरा सिलेण्डर विस्फोट के साथ फट गया जिसकी वजह से दुकान संचालक के भाई विनोद सोनी हल्का झुलस गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर दमकल विभाग का वाहन घटना स्थल पर पहुँचा। दुकान गली के अंदर होने के कारण बढ़ी मशक्कत के बाद दमकल वाहन अंदर ले जाया गया। फायरकर्मियों ने आग बुझाया, आग बुझाने में फायरकर्मी शैलेन्द्र देशमुख, मनोज सोनवानी, धन्नु यादव, कुंजेश देशमुख व टिकेन्द्र साहू का योगदान सराहनीय रहा। दुकान संचालक के अनुसार इस आगजनी से लगभग 25 लाख रूपये नुकसान होने का अनुमान है।


scroll to top