कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, निगम आयुक्त, कोतवाली के थाना प्रभारी, सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त निरीक्षक ने लगवाया बूस्टर डोज, अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को किया प्रेरित

IMG-20220110-WA0497.jpg


बूस्टर डोज लगवाने के लिए क्या होगी पात्रता इसके बारे में भी जानिए
भिलाईनगर। कोविड के विरुद्ध लड़ाई में टीकाकरण सबसे अहम है। कोविड की लड़ाई में सबसे अग्रिम मोर्चे पर खड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसके लिए मजबूत करने प्रिकाशन डोज लगने आरंभ हो गये हैं। आज इसकी शुरूआत हुई। प्रिकाशन डोज का पहला टीका डॉ. सुगम सावंत को लगा। डॉ. सावंत से ही टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी प्रिकाशन डोज लगवाया। कोविड आईसोलेशन सेंटर की मेडिकल इंचार्ज डॉ. रश्मि भुरे ने भी प्रिकाशन डोज लगवाया। जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, भिलाई में आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा दुर्ग में आयुक्त हरेश मंडावी, कोतवाली दुर्ग के निरीक्षक भूषण एक्का, सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त निरीक्षक अजायब सिंह तलवार, निगम अजय शुक्ला ने टीका लगवाया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की।


नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आज निगम सभागार में प्रिकॉशन डोज लगवाकर अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को प्रेरित किया। वही आयुक्त को बूस्टर डोज लगाते देख अन्य कर्मचारी भी फौरन प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए सभागार में पहुंच गए और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक प्रिकॉशन डोज लिया। निर्धारित 15 सेंटर बूस्टर डोज के लिए आज चयनित किए गए थे। हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज आज से लगाया जा रहा है, वहीं गंभीर बीमारी वाले 60 वर्ष उम्र समूह से अधिक के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। निगम मुख्य कार्यालय के अतिरिक्त सभी जोन कार्यालय में आज बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों को भी प्रिकॉशन डोज लगाया गया। बूस्टर डोज के लिए पूर्व से तैयारी कर ली गई थी।


बूस्टर डोज के लिए यह पात्रता है आवश्यक निर्धारित पात्रता के तहत बूस्टर डोज के लिए किसी भी हितग्राही को पुन: रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है, जिस मोबाइल नंबर अथवा आईडी के जरिए प्रथम डोज व द्वितीय डोज लिया गया था, उसी मोबाइल नंबर या आईडी का उपयोग फिर से बूस्टर डोज लगवाने के लिए किया जाना है। द्वितीय डोज का सर्टिफिकेट व फोटो पहचान पत्र या कार्यालय का परिचय पत्र साथ में लेकर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आना होगा, जिन हितग्राही का द्वितीय डोज पूर्ण हुए 9 माह या 39 सप्ताह पूर्ण हो गया है वहीं इस डोज हेतु पात्र होंगे।


scroll to top