BSP और नगर निगम भिलाई की सयुंक्त टीम द्वारा कोविद19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले, मास्क नही लगाने वालों पर की जायेगी चलानी कार्यवाही

IMG-20220111-WA0779.jpg

भिलाईनगर 11 जनवरी 2022:- बीएसपी और नगर निगम भिलाई की सयुंक्त टीम द्वारा कोविद19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले, मास्क नही लगाने वालों पर की जायेगी चलानी कार्यवाही।

आज नगर सेवाये, भिलाई इस्पात सयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक यू .के. झा के कार्यालय में नगर निगम भिलाई तथा नगर सेवाये विभाग के अधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें कोविद19 एवेम ओमीक्रोन के संक्रमण के बढ़ती हुई रफ्तार को दृष्टिगत तथा राज्य शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों का परिपालन के संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्रो खासकर टाउनशिप के विभिन सेक्टर्स स्थित मार्केट्स/बाजारों में कोविद 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही हेतु नगर सेवाये तथा नगर निगम भिलाई की संयुक्त टीम का गठन किया गया

कोविद 19 प्रोटोकॉल का पालन नही करने पर, मास्क नही लगाने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही करने पर संयुक्त टीम को चलानी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया । उपर्युक्त टीम नाईट कर्फ्यू का भी पालन करेंगे ।साथ ही जन सुविधा हेतु सेक्टर-7 हॉस्पिटल में कोविद 19 जांच/टेस्टिंग हेतु एक सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक यू के झा, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई सुनील अग्रहरे, महाप्रबंधक (संपदा)श्री के सी त्रिपाठी, महाप्रबंधक(शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उपमहाप्रबंधक प्रवर्तन के. के. यादव वरिष्ठ प्रबंधक(शिक्षा) आर. जे. राजू आदि उपस्थित थे।


scroll to top