भिलाईनगर 11जनवरी 2022:– भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन हथखोज के मजदूरों ने आज टूल डाउन हड़ताल कर दिया. भरी बरसात में लगभग चार सौ मजदूर कंपनी के बाहर हड़ताल पर बैठे रहे. इन मजदूरों को पिछले दो महीने का वेतन नहीं दिया गया और गेट पर नोटिस चस्पा कर प्रबंधन ने उन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखा दिया.
दो महीने के लंबित वेतन को लेकर आज भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन प्रबंधन और मजदूर आमने – सामने आ गए. प्रबंधन ने लगभग चार सौ मजदूरों को कंपनी गेट पर नोटिस चस्पा कर बाहर रहने का फरमान जारी किया है. जिसके विरोध में सभी प्रभावित मजदूरों ने छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स यूनियन के बैनर तले काम बंद हड़ताल कर दिया. सभी मजदूर तेज बारिश के बावजूद कंपनी प्रबंधन के खिलाफ गनारेबाजी करते हुए बीईसी चौक पर प्रदर्शन में शामिल रहे.
छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स यूनियन के अध्यक्ष और राधिका नगर भिलाई के पार्षद आदित्य सिंह व महासचिव अरविंद श्रीवास्तव मजदूरों के समर्थन में डटे रहे. आदित्य सिंह ने बताया कि मजदूरों को बीईसी कंपनी ने दो माह का वेतन नहीं दिया और मनमानी करते हुए नोटिस चस्पा कर बाहर का रास्ता दिखा रहा है. इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मजदूरों को उनका हक मिलना चाहिए. बकाया वेतन के साथ कंपनी को सभी मजदूरों को काम पर भी रखना होगा. इसके लिए यूनियन हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार है.