भिलाईनगर। साईं महाविद्यालय सेक्टर 6 के स्वयंसेवकों द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई। महाविद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर, डॉ ममता सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की आरती एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए मैडम ने बताया कि कैसे स्वामी जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से भारत की मिट्टी की सुगंध पूरे विश्व में फैलाई, और अपने ज्ञान के आधार पर भारत के विचारों को पूरे विश्व तक पहुंचाने में सफल रहे।
कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में डी. के. भारती, कार्यपालन अभियंता, सीएसपीडीसीएल उपस्थित रहे एवं उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल कुमार ने स्वामी जी को सहृदय स्मरण कर, उनके आदर्शों पर अमल करते हुए उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको की भावना को स्वयं के जीवन में सिद्ध करने का संकल्प छात्र-छात्राओं को दिलाया। समस्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में महाविद्यालय प्रबंधन, प्राध्यापक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक ताम्रध्वज, फराज, विनोद कुमार साहू, वरिष्ठ स्वयंसेविका कु. भामा लोधी, स्वयंसेविका कु. प्राची सिंह, वी. नीलिमा, स्वयंसेवक नितिन तथा समस्त स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।