निलंबित IPS जीपी सिह 2 दिन की रिमांड पर BREAKING:- गिरफ्तारी के बाद बोले मुझे फंसाया गया ,राजधानी के स्पेशल न्यायधीश के कोर्ट मे ACB/EOW ने पेश कर लिया रिमांड मे

IMG-20220112-WA0952.jpg

रायपुर 12 जनवरी 2022:- निलंबित IPS जीपी सिंह को रायपुर कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट मे मिडिया से जीपी सिंह ने कहा कि मुझे फंसाया गया है, फैब्रीकेटेड केसेस । एफआईआर में आप देखोगे तो खुद समझ जाओगे उसमें जो प्रॉपर्टी है हमारी प्रॉपर्टी है ही नहीं, न हमारा लेना देना है। करीब 45 मिनट तक अदालत में चली बहस चली। कोर्ट में पेश करने से पहले एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करने से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के दफ्तर में डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ की गईरायपुर पुलिस ने मंगलवार को गुरुग्राम से जीपी सिंह को गिरफ्तार किया था। सड़क के रास्ते उन्हें रायपुर लाया गया था।लगभग 15 घन्टे लगे सडक मार्ग से लाने मे इसके बाद उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर लाया गया था। इस पूरी कार्रवाई में आधिकारिक तौर पर एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसरों ने ये कबूला है कि जीपी सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ साल पहले जीपी सिंह खुद एंटी करप्शन विभाग के चीफ थे। अफसर पर आरोप लगा है कि वो इस दौरान कुछ लोगों से अवैध वसूली करते थे, धमकाते थे और सरकार के खिलाफ किसी साजिश में शामिल थे।


scroll to top