भिलाईनगर 13 जनवरी 2022:- निगम की महापौर परिषद की आज घोषणा कर दी जायेगी सिनियर व नये चेहरे को जहा स्थान दिया जायेगा वही चर्चा है कि 4 बार की महिला पार्षद को इस दफा महापौर परिषद मे जगह नही दी जा रही है। महिला वर्ग से मालती ठाकुर,रीता सिंह गेरा व नेहा साहू को शामिल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार महापौर नीरज पाल बुधवार की देर रात्रि तक मोबाइल से विधायक देवेन्द्र यादव,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर सहित वरिष्ठ नेताओ से महापौर परिषद को लेकर सलाह मे लगे थे जानकारो के अनुसार आज गुरूवार को 13 सदस्यीय महापौर परिषद का घोषणा की जा सकती है एक सीट खाली रखा जायेगा ।
नगर पालिक निगम भिलाई में एमआईसी के गठन को लेकर कवायद जारी है। बुधवार देर रात तक एमआईसी गठन को लेकर माथापच्ची होती रही, लेकिन एमआईसी की घोषणा नहीं हो सकी। कोविड संक्रमण के कारण महापौर नीरज पाल फोन पर फीडबैक देते रहे। बताया जा रहा है कि कुछ नामों को लेकर पेंच फंस रहा है जिसकी वजह से बुधवार को एमआईसी का गठन नहीं किया जा सका। उम्मीद की जा रही थी कि बुधवार को किसी भी समय महापौर परिषद का गठन कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संभावना है कि गुरुवार को भिलाई निगम की महापौर परिषद का गठन कर दिया जाएगा।
बुधवार को नगर निगम भिलाई में जोन अध्यक्षों का चुनाव हुआ साथ ही महापौर परिषद का गठन को लेकर भी चर्चा की जा रही थी। बुधवार देर रात तक महापौर परिषद के गठन को लेकर चर्चा चलती रही लेकिन गठन नहीं हो सका।
बताया जा रहा है कि महापौर परिषद में शामिल होने वाले दावेदारों की लंबी लिस्ट है। जबकि भिलाई निगम में 14 सदस्यों की महापौर परिषद बनानी है। इनमें से कुछ नाम तय है वहीं कुछ नामों को लेकर पेच फस रहा है। गुरुवार को संभवत इस पर से पर्दा उठ जाएगा। यह है महापौर परिषद के संभावित चेहरे महापौर नीरज पाल के एमआईसी में पार्षद लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, एकांश बंछोर, मोहम्मद मन्नान गफ्फार खान, साकेत चंद्राकर, अभिषेक मिश्रा ,के अलावा महिला वर्ग से मालती ठाकुर,रीता सिंह गेरा, व नेहा साहू महापौर परिषद मे संभावित नाम हो सकते है। 14 सदस्यीय महापौर परिषद मे फिलहाल 13 लोगो की शामिल किया जा रहा है।
महापौर परिषद मे 4 बार की महिला पार्षद वार्ड 65 की सुभदा सिंह को शामिल करने को लेकर सहमत नही बन पा रही है,जानकारी के अनुसार महापौर परिषद मे उनको लेकर दरवाजे बंद नजर आ रहा है।





