रायपुर, 13 जनवरी 2022:- राज्य सरकार ने 16 आईएएस के साथ ही आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा का कद बढ़ाते हुए उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का चार्ज दिया गया है। छत्तीसगढ़ में पहली दफा किसी आईपीएस को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है छत्तीसगढ शासन ने गरियाबंद,नारायणपुर,महासमुंद,कोरिया,बलौदाबाजार-भाटापारा व GPM के कलेक्टर बदल दिये है । महादेव कावंरे दुर्ग के नये संभागायुक्त होगे जबकि बस्तर के संभागायुक्त का दायित्व श्याम लाल धावडे को सौपा गया है।
IPS दीपांशु काबरा आयुक्त परिवहन बनाये गए. जनसंपर्क संचालनालय के साथ ही बाकी प्रभार शेष यातावत रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा पर भरोसा जताते हुए एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी पूर्ण रूप से सौंपी। अब वह परिवहन आयुक्त अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेंगे
छत्तीसगढ़ में आईपीएस दीपांशु काबरा पहले अधिकारी है जो मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनसंपर्क आयुक्त का पद बखूबी निभा रहे हैं आईपीएस दीपांशु काबरा की कार्य क्षमता देखते हुए राज्य शासन ने पूर्ण रूप से अतिरिक्त प्रभार सोपते हुए आयुक्त परिवहन भी नियुक्त किया है आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा अपने कर्तव्यों का पालन अनुशासन के साथ और कर्मठता और इमानदारी के साथ बखूबी निभा रहे और दिन प्रतिदिन शासन के विश्वास को जीते जा रहे हैं जिसके उपहार स्वरूप उनको नए पद से नवाजा गया है आईपीएस दीपांशु काबरा जनसंपर्क आयुक्त का भी कार्यभार देखेंगे।