भिलाई नगर, 13 जनवरी 2022:- कांग्रेस पार्षद मन्नान गफ्फार खान को एमआईसी में शामिल होने की खुशी में निकला जुलूस में “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए जाने के विरोध में सैकड़ों लोगों ने देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए छावनी थाना का घेराव कर दिया। रात साढ़े 9 बजे तक यहां जमकर नारेबाजी करते हुए शिकायती पत्र थाना प्रभारी को दिया गया है। चौबीस घंटे के भीतर देशद्रोही नारा लगाने वाले पार्षद उनके समर्थकों की गिरफ्तारी नहीं होती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। जानकारी के अनुसार संत रविदास नगर पार्षद मन्नान और बगल के वार्ड से पार्षद इंजीनियर सलमान का संयुक्त जुलूस शाम को निकला और जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी जुलूस में की गयी। छावनी थाना के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे क्षेत्र के पूर्व पार्षद भाजपा नेता छोटेलाल चौधरी और संबंधित वार्ड के निवासियों का कहना है कि जुलूस में अनेक स्थानों पर पार्षद और समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं।
यह जुलूस मछली मार्केट से होते हुए शीतला मंदिर सहित रामदास नगर, शारदा पारा क्षेत्र पहुंचा और पार्षद समर्थक बम फोड़ते हुए देश विरोधी नारा लगा पाकिस्तान को जिंदाबाद बोलते दहशत का माहौल निर्मित किए हैं। थाना में दोनों ही पार्षद और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग की गयी है।
मौके पर मौजूद पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि हिंदू रक्षा वाहिनी को शिकायत मिली कि समीपस्थ वार्ड संत रविदास नगर में पार्षद प्रत्याशी मन्नान गफ्फार खान को एमआईसी में शामिल किए जाने की खुशी में वार्ड में कुछ युवकों ने जुलूस निकाला, पटाखे फोड़े और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं, जिसको वार्ड के लोगों ने सुना है। विरोध स्वरूप इस तरह के कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए यहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए हैंं और प्रदर्शन करने के बाद छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अगर पुलिस प्रशासन 24 घंटे के भीतर ऐसे देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है तो हिंदू रक्षा वाहिनी इस संबंध में उग्र आंदोलन करने विवश होगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। शिकायती पत्र पार्षद मन्नान गफ्फार खान और उनके समीप ही स्थित एक अन्य वार्ड के कांग्रेस के पार्षद इंजीनियर सलमान के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन में मौजूद पूर्व पार्षद और बीजेपी नेता छोटे लाल चौधरी ने बताया कि छावनी थाना को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। 24 घंटे के भीतर अगर पुलिस ऐसे लोगों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा क्योंकि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर पड़ोसी देश के खिलाफ जिंदाबाद के नारे लगाना कतई उचित नहीं है और इन लोगों ने भिलाई दुर्ग की शांति व्यवस्था को भंग करने का भी प्रयास किया है, इसलिए इन पर सीधे तौर पर देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शीघ्र से शीघ्र होनी चाहिए।