CBSE बोर्ड के बदले परीक्षा पैटर्न पर हुई चर्चा, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर विभा झा ने बुलाई ऑनलाईन मिटिंग पहले टर्म की हुई परीक्षाओं में आई दिक्कतों पर हुई चर्चा

IMG-20220114-WA0829.jpg

भिलाई नगर 14 जनवरी 2022:- . सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की पहले टर्म की हुई परीक्षाओं में आई दिक्कतों एवं अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए सीबीएसई की डिस्ट्रिक्टडिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर एवं के. एच. मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने एक ऑनलाइन मीटिंग बुलाई. इस वेबीनार में सीबीएसई स्कूलों के 35 से ज्यादा प्रिंसिपल उपस्थित हुए. मीटिंग में सभी प्रिंसिपलों ने अपनी बात रखी तथा परीक्षा में होने वाली समस्याओं को विस्तार से बताया परीक्षा को लेकर भविष्य में क्या क्या सावधानियां रखी जानी हैं इसे लेकर विचार विमर्श हुआ. सभी ने डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा को अपना पूरा सहयोग करने का वादा किया.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इस वर्ष से 2 टर्म में किए जाने का प्रावधान किया गया है. पहले टर्म की परीक्षाएं हो चुकी हैं. चुंकि यह पहली बार था इसलिए कई स्कूलों के सामने कुछ समस्या आई. डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रही विभा झा ने पूरी कुशलता से इस परीक्षा का संचालन किया. उनका पूरा प्रयास था कि किसी भी स्कूल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसके बावजूद यदि किसी को कोई परेशानी हुई हो तो वह अपनी बात रख सके. इस उद्देश्य से यह मीटिंग बुलाई गई थी.

मीटिंग में उपस्थित प्रिंसिपलों ने अपनी बातें रखीं. होने वाली समस्याओं की जानकारी दी तथा अपने कुछ सुझाव भी दिए. डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना. टर्म 2 की परीक्षा में क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इसे लेकर भी मीटिंग में काफी विचार विमर्श हुआ. इसके साथ ही मीटिंग में प्री बोर्ड एग्जाम किस तरह लिया जाए इसे लेकर भी सभी के सुझाव लिए गए.

मीटिंग में सभी प्रिंसिपलों ने एक-दूसरे को सहयोग करने का वायदा किया. डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने बताया कि आने वाले प्री बोर्ड एग्जाम में सभी स्कूलों का एक कामन पेपर बनाया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षाओं को लेकर बहुत सारी प्लानिंग की गई. कोरोना को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने कहा कि सभी स्कूल अपने अपने हिसाब से शासन के मुताबिक जनहित में काम करें. पूरा प्रयास हो कि किसी की पढ़ाई प्रभावित ना हो तथा किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी ना हो.

सहोदिया” के भिलाई चैप्टर का शीघ्र गठन

मीटिंग में “सहोदिया” संस्था के गठन को लेकर विचार विमर्श हुआ. सहोदिया सीबीएसई का ही एक ग्रुप है जिसमें एजुकेशन के टर्म पर चर्चा की जाती है. इसमें सीबीएसई स्कूल के प्रिंसिपल ही मेंबर होते हैं. डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा ने बताया कि पहले भिलाई में यह ग्रुप था लेकिन सही ढंग से इसका संचालन नहीं हो पा रहा था. जिसके कारण इसके सदस्य इधर उधर चले गए और यह संस्था खत्म हो गई. मीटिंग में सभी ने एक साथ प्रॉमिस किया कि सहोदिया के भिलाई चैप्टर संस्था का फिर से गठन किया जाएगा और इसके पदाधिकारी बनाए जाएंगे. विभा झा ने बताया कि 5 साल बाद जब सहोदिया होगा तब भिलाई में ही इसका आयोजन किया जाएगा और इसे नंबर वन बनाया जाएगा.

मिटिंग में डीपीएस रिसाली के प्रिंसिपल प्रशांत वशिष्ठ, कल्पना व्ही.एस., अमिताभ दास, मनप्रीत फूलमाली, सर क्रिस्टी, रेखा तिवारी, रीता थामस, आलोक श्रीवास्तव, बैजू थरकन, शेरिल मैरी, जया बंदेलू, बिपिन देशमुख, उमा तिवारी, फरहीना काजी, प्रतिभा गिड, सुमिता सरकार, विनोद कुमार, राधेश्याम, हरविंदर पेनिच, रेन्जाना कुमार, प्राशी तिवारी, रुपेश चौधरी, रेनू तिवारी, मि.स्टूबेल सहित अन्य प्रिंसिपल उपस्थित थे।


scroll to top