35-35 लिटर के 9 नग जरिकेन मे भरा 280 लिटर डीजल के साथ एक बोलेरो वाहन को किया गया जप्त

IMG-20220114-WA0272.jpg


कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा जिले में अवैध कबाड़/ डीजल के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन मे थाना दीपका द्वारा कार्यवाही करते हुये क्षेत्र मे सत्त निगरानी रखा गया था कल रात को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिली की एक बोलेरो वाहन मे तीन व्यक्ति दीपका खदान मे डीजल चोरी करने के लिए घूसे है सूचना पर तुरंत पेट्रोलिंग पार्टी दीपका खदान मे घूसी और उक्त बोलेरो वाहन को खोजने लगी पर उक्त वाहन का कही पता नही चला

फिर पुलिस द्वारा चोरो के निकलने के तीन सम्भावित रास्तो पर कट ऑफ पार्टी लगा कर चोरो का इंतजार किया गया तभी मध्यरात्रि करिब 12:50 बजे उक्त बोलेरो वाहन श्रमिक चौक दीपका से भागने की फिराक मे तेजी से निकला पर पुलिस की कट ऑफ पार्टी ने तत्काल अपने पेट्रोलिंग वाहन को सामने अढ़ा दिया जिससे डीजल चोर हड़बढ़ा गये और वाहन छोड़कर भागने लगे जिनमे से एक आरोपी को पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया उसके बाकी दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1-4) द प्र सं /379 भादवि के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। दोनों फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है उक्त आरोपीगण पूर्व मे भी डीजल चोरी के आरोप मे जेल जा चुके है ।
आरोपीगण – फूलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप, उम्र 30 वर्ष निवासी बम्हनी कोना चौकी हरदीबाजार ( वाहन स्वामी ) + अन्य 02 फरार आरोपी।


scroll to top