भिलाईनगर। शिक्षा, खेल एवं युवा विभाग के प्रभारी बनाए जाने के तुरंत बाद ही वार्ड 7 के पार्षद आदित्य सिंह ने आज फरीद नगर मैदान में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण कर चलित कार्यों की जानकारी लिया और तय समय में कार्य को अंतिम स्वरूप देने हेतु एवं किस तरह से नयी चीजों को उपयोग में लाने तथा उसका सही इस्तेमाल करने हेतु बेहतर सुझाव दिए।
आदित्य सिंह ने बताया कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेन्द्र यादव के आशिर्वाद से पूर्व में भी मैंने एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष के तौर पर छात्रों और युवाओं के लिए बहुत से कार्य किया है, आज प्रदेश के मुख्य निगम मेें से एक भिलाई निगम मेें एक युवा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को यह संदेश दे दिया कि भूपेश बघेल की सरकार युवाओं की सरकार है,हर उचित स्थान पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम इस सरकार मेें हो रहा है, निश्चित ही इस तरह के फैसलों से भविष्य में प्रदेश भर के युवा इस सरकार को दोहराने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगी।
आज प्रभार मिलने के पश्चात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निरीक्षण करने के दौरान भिलाई नगर निगम के सभापति एवं कोहका के पार्षद गिरवर बंटी साहू, शान्ति नगर पार्षद अभिषेक मिश्रा, आशीष अग्रवाल, मो. रिजवान, शरद मिश्रा, अंकुश अग्रवाल, हरेंद्र अवस्थी, नवदीप सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।