क्वालिटी कंसेप्ट्स को बढ़ावा देने के लिए बीएसपी क्यूसीएफआई को बेस्ट सर्पोटिंग ऑर्गेनाईजेशन एवार्ड

1-scaled.jpg


भिलाईनगर। संयंत्र ने अपने सृजनहार कार्मिकों के नवाचार कार्यों को सदैव ही प्रोत्साहित करता आ रहा है। सेल-बीएसपी ने संयंत्र में गुणवत्ता संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए क्वालिटी सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल तथा 5-एस जैसे क्वालिटी कंसेप्ट्स को निरंतर बढ़ावा दे रहा है।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की क्वालिटी सर्कल, लीन क्वालिटी सर्कल तथा 5-एस टीमों ने बिजऩेस एक्सीलेंस विभाग के मार्गदर्शन में कोरोना संकटकाल में भी अपनी सृजनशीलता को ऊंची उड़ान देने में कामयाबी हासिल की है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित क्वालिटी कंसेप्ट्स के नेशनल कन्वेंशन प्रतियोगिता में बीएसपी की 31 क्वालिटी कंसेप्ट्स टीमों ने प्रतियोगिता का सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेंस एवार्ड जीतने में सफलता हासिल की। कोरोना के इस संकटकाल में भी बीएसपी प्रबंधन ने रिकॉर्ड 48 टीमों को नेशनल कन्वेंशन में भेजकर क्वालिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुन: सिद्ध किया है।


इनोवेटिव कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बीएसपी प्रबंधन सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना संकट में भी बीएसपी के सृजनहारों ने जहाँ अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाई दी वहीं बीएसपी प्रबंधन ने भी इस सृजनशील कार्मिकों को यथोचित मंच देकर इनका मनोबल बढ़ाया है।


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इस समग्र प्रयास को देखते हुए क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया ने सेल-बीएसपी को क्यूसीएफआई-बेस्ट सर्पोटिंग ऑर्गनाईजेशन एवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (क्यूसीएफआई) द्वारा तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित 35वें नेशनल क्वालिटी कंसेप्ट्स कन्वेंशन-2021 (एनसीक्यूसी-2021) में सार्वजनिक क्षेत्र के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र को क्यूसीएफआई-बेस्ट सर्पोटिंग ऑर्गनाईजेशन एवार्ड से नवाजा गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से बिजनेस एक्सीलेंस विभाग (बीई विभाग) के विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक मनोज दुबे ने ग्रहण किया। संकटकाल में भी बीएसपी ने राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत कर भिलाई के सृजन का झंडा बुलंद किया।


scroll to top