राजनांदगांव 15 जनवरी 2022:- 24 घण्टे के पूर्व पकड़ा गया मोटर सायकल चोर, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, थाना लालबाग पुलिस की कार्यवाही आरोपी भण्डारा महाराष्ट्र का शातिर चोर महाराष्ट्र राज्य के भण्डारा जिले का है, शातिर मोटर सायकल चोर ● ग्राम इन्दामरा, एबिस फैक्ट्री के सामने पार्किंग की है घटना > लालबाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये, किया गया माल-मुल्जिम बरामद किया है।आज 15/01/22 को प्रार्थी हेमचंद सोनकर निवासी ग्राम हल्दी पुलिस चौकी सुरंगी का थाना हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि इसके मोटर सायकल Honda CD 110 Sold काला-लाल रंग कीमती 1,04,000/- रूपये को कोई अज्ञात चौर एबिस फैक्ट्री पार्किंग के सामने से चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट अप क्र. 38/22 धारा 379 मादवि कायम कर घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष कुमार सिंह एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय को अवगत कराते हुये प्राप्त दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पूर्ण लगन व मेहनत से 24 घण्टे के अंदर आरोपी निकेश राऊत पिता शंकर राऊत 24 वर्ष निवासी ग्राम निमगांव थाना अड़याल तहसील व जिला भण्डारा (महाराष्ट्र) हाल पता ब्लॉक नं. 46 एफ-1 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग से चोरी गये मोटर सायकल Honda CD 110 Sold काला-लाल रंग कीमती 1,04,000/- रूपये बरामद कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा एबिस फैक्ट्री के सामने से चोरी हुये अन्य वाहनों के संबंध में पूछने पर कोई जानकारी नहीं होना बताया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक श्री शिवेन्द्र राजपुत प्र०आर० 1470 किशोर यादव, प्र0आर0 418 देवसिंह मार्के, आर. 1272 सुनील बैरागी, आर. 1579 लीलाराम साहू की सराहनीय रही है।