नोटिस BREAKING : कांग्रेस की तेज तर्रार पार्षद सुभदा सिंह को कारण बताओ नोटिस..पार्टी द्वारा तय महापौर प्रत्याशी की खिलाफत करना पड सकता है भारी …नोटिस मिलने से किया इंकार

Screenshot_20220116-191028_WhatsAppBusiness.jpg

भिलाईनगर,16 जनवरी 2022:- भिलाई निगम से सेक्टर 10 वार्ड 65 की कांग्रेस पार्षद सुभद्रा सिंह को कांग्रेस हाईकमान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पहले एमआईसी में नहीं लिया गया. और अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने महापौर के लिए पार्टी से घोषित उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन फार्म जमा करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.जारी नोटिस में रवि घोष ने कहा है कि भिलाई निगम के महापौर निर्वाचन के दौरान सर्वसम्मति से पार्टी से अधिकृत उम्मीदवार का विरोध करते हुए आपके द्वारा पार्टी के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया गया जो कि अनुशासनहीनता की परिधि मे आता है। यहां उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी को भिलाई निगम के महापौर का चुनाव हुआ. महापौर पद के लिए नामांकन भरने पर कार्रवाई नोटिस मे 07 दिन के अंदर जबाव देने कहा गया है अन्यथा एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है. जब महापौर प्रत्याशी के रूप में नीरजपाल के नाम की घोषणा प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने की तो इससे नाराज होकर पार्षद सुभद्रा सिंह नामांकन दाखिल करने होटल से निकल कर निगम कार्यालय पहुंच गईं. हालांकि बाद में उन्होंने नामांकन वापस भी ले लिया और नीरजपाल के पक्ष में मतदान भी किया. महापौर चुनाव के पूर्व वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा सिंह ने भिलाई निगम में महापौर का सीट सामान्य के लिए आरक्षित होने पर सामान्य वर्ग से महापौर बनाने की मांग उठाई थी.इस संबंध मे वार्ड 65 की पार्षद सुभदा सिंह से मोबाइल पर चर्चा की गई उन्होने नोटिस न मिलने की बात कहते हुए कहा कि उन्हे अभी तक कोई नोटिस नही मिला है।


scroll to top