अवैध मादक पदार्थों और गैर कानूनी विधिक गतिविधियों के खिलाफ राजनांदगाँव पुलिस की सतत् कार्यवाही, शराब के अवैध कारोबारी दबोचे गये, सटोरियों पर भी लगी लगाम, अम्बागढ़ चौकी और सुरगी पुलिसी की कार्यवाही

r.jpg


राजनांदगाँव। अवैध मादक पदार्थों और गैर कानूनी गतिविधियों के विरूद्ध सतत् कार्यवाही करते हुए राजनांदगाँव पुलिस ने शिकंजा कसा है। इसी क्रम में जिले की अंबागढ़ चौकी एवं सुरगी पुलिस ने अवैध शराब और सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ कर आरोपियों को धरदबोचा है।
जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब विक्री की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव गौरव राय के मागर्दशन में पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में सुरगी स्टाफ के द्वारा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिये लगातार कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुये नये वर्ष 2022 में अब तक 8 आरोपियों पर 34(1) और 6 आरोपियों पर 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। 15 जनवरी 2022 को ग्राम जंगलेसर में शाम के समय अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी सुरगी स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी बिरेन्द्र चन्द्राकर पिता बिसाहत चन्द्राकर, उम्र 25 वर्ष साकिन जंगलेसर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये उसके कब्जे से 29 पौवा विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल शराब एवं 04 पौवा देशी मदिरा प्लेन कीमती 3800 रूपये जप्त किया गया।

इसी प्रकार आरोपी उत्तम कुमार चन्द्राकर पिता अर्जुन चन्द्राकर, उम्र 38 वर्ष, साकिन जंगलेसर को 31 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये के साथ पकड़ा गया एवं आरोपीगणों के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, उप निरीक्षक एस. एस. मण्डावी, सउनि, कमलेश सिंह बनाफर, प्र.आर. 1206 लोकनाथ वर्मा, प्र.आर. 726 शिशुपाल भालाधरे, प्र.आर. 1340 तोरण पटेल, आर. 1538 दुष्यंत राणा एवं चालक आर. 521 राकेश चौकी सुरगी का कार्य विशेष सराहनीय रहा।


इसी प्रकार अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते आरोपी के कब्जे से 144 पौवा महाराष्ट्र निर्मित सुप्रीम नं. 1 शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया। साथ ही 2 सटोरियों पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही कर सट्टी पट्टी सहित नगदी 2900 रूपये बरामद किया गया।


थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना क्षेत्र में सटोरियों एवं अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 15 जनवरी 2022 को दो सट्टा के प्रकरण में क्रमश: आरोपी लोकेश रामटेके पिता बंशीलाल रामटेके उम्र 36 साल निवासी वार्ड नं. 09 अंबेडकर चौक अंबागढ़ चौकी से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डाट पेन एवं दाव में लगे नगदी 1500 रूपये एवं आरोपी चरणजीत सिंह भाटिया पिता स्व. महेन्द्र सिंह भाटिया उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 13 अंबागढ़ चौकी से 01 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डाट पेन एवं नगदी 1400 रूपये इस प्रकार कुल 2900 रूपये नगदी एवं सट्टा पट्टी पेन जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।


इसी प्रकार क्षेत्र में शराब कोचिया के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए आरोपी रेवाराम माचले पिता स्व. आत्माराम माचले उम्र 28 साल निवासी मांझीटोला से तीन पेटी सुप्रीम नं. 1 देशी दारू महाराष्ट्र शासन द्वारा निर्मित 03 पेटी में 144 पौवा मात्रा 25.920 बल्क लीटर किमती 8640 रूपये अपने घर बाड़ी पैरावट में बिक्री करने छिपाकर रखा था जिसे मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही कर बरामद कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34-(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि. उदलराम टांडेकर, सउनि. आर.के. ठाकुर, प्र.आर. 1701 उमेश यादव, 819 टीकाराम पटेल, आरक्षक 1609 इस्माईल खान, 1678 सुनील सिंह, महिला सहायक आरक्षक 06 अजयलक्ष्मी पुरामें एवं 31 अंजू शांडिल्य की सराहनीय भूमिका रही।


scroll to top