( घायल आरक्षक सविंदर सिंह )
भिलाई नगर 17 जनवरी 2022:- स्मृति नगर पुलिस पेट्रोलिंग के सिपाही पर रात्रि के समय चाकू से प्राणघातक हमले के सनसनीखेज मामले मे पुलिस ने ,भाजयुमो के महामंत्री प्रवीण विश्वाल सहित 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। सुपेला के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि स्मृति नगर क्षेत्र मे रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग पर निकले एक सिपाही पर झगड़ा कर रहे युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। पीठ पर चाकू लगने से सिपाही बेसुध होकर गिर गया। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्मृति नगर पुलिस ने 6 लोगो को जहा गिरफ्तार किया है वही 15-20 अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 186, 353, 332 और 307 के तहत मामला दर्ज किया
सुपेला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ध्रुव से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना 19 प्रोटोकाल के तहत स्मृति नगर पुलिस चौकी की पेट्रोलिंग पार्टी रविवार देर रात 11 बजे गश्त पर निकली थी। पेट्रोलिंग टीम में चौकी के आरक्षक विवेक सिंह, सविंदर सिंह, राधेश्याम चंद्राकर, सुषार, जी. लक्ष्मी थे। उन्होंने देखा कि सूर्य मॉल के पास 15-20 लड़के आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम के सिपाहियों ने उन्हें वहां से भगाया।
इसके बाद रात 11.30 बजे फिर से उन्हें सूचना मिली कि वहीं लड़के सूर्या रेसिडेंसी के पास आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पेट्रोलिंग टीम के सिपाही वहां पहुंचे, और जैसे ही लड़कों को पकड़ने लगे तो उन लोगों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया। विवाद के दौरान ही कैंप वन निवासी बीरू सोनकर (25) सिपाही सविंदर के पेट में हमला कर दिया। चाकू से इस दौरान सविंदर अपना बचाव करते हुए घूम गए तो चाकू उनकी पीठ पर जा लगा। इसके बाद आरोपी ने चाकू से एक और वार उनकी पीठ पर किया तो सविंदर वहीं गिर गए। पुलिस वाले पर चाकू मारने के बाद सभी लड़के वहां से भाग खड़े हुए। अन्य पुलिस कर्मियों ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।भाजयुमो के महामंत्री भी मामले में गिरफ्तार
भाजुयमो के महामंत्री रहे प्रवीण विश्वाल उर्फ पाडू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाड़ू हाल ही में हुए भिलाई निगम के चुनाव में सेक्टर 4 से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था जहा हार मिली । इन्हें बचाने के लिए पूरी रात भाजपा के बड़े नेताओं का तांता लगा रहा, लेकिन उनकी एक नहीं चली। जल्द ही पुलिस इनका चालान पेश करेगी।पुलिस वालों द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके परिजनों ने सोमवार सुबह स्मृति नगर चौकी का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस पर जबरदस्ती उनके लड़कों को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया। पुलिस वालों ने उन्हें फिलहाल समझा बुझाकर भेज दिया है ।ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने सिपाही को चाकू मारने के मामले में सेक्टर 4 निवासी और भाजयुमो के महामंत्री प्रवीण विश्वाल (33 ), रामनगर निवासी एमन राव (24), कैंप 1 निवासी बीरू सोनकर ( 25 साल), स्मृति नगर निवासी दीपक सिंह (19 ), कैंप 2 निवासी कालू खान और सेक्टर 2 निवासी जगदीश गौड़ को गिरफ्तार किया है।