अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी युवक के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

IMG-20220117-WA0169.jpg


राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के दिशा निर्देश एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली उपनिरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति भेडीकला की ओर से मो.सा. क्र. सी.जी. 08 एएल 8875 से एक बैग में भारी मात्रा में शराब बिक्री करने ग्राम गठूला लेकर आ रहा कि, सूचना पर चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल ग्राम गठूला शमशान घाट पहुँचकर नाकेबंदी की कार्यवाही कर भेडीकला की ओर से आ रहे मो.सा. सी.जी. 08 एएल- 8875 होण्डा साईन को रोककर मो.सा. सवार कोमल यादव पिता स्व. परसराम यादव 31 साल निवासी ग्राम गठूला पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगाँव जो अपने पीछे एक काला कलर का बैंग लटकाया हुआ था जिसे समक्ष गवाहन चेक करने पर बैग में 65 पौवा गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब कुल कीमत 11,700 रूपये रखे मिला उक्त शराब एवं मो.सा. होण्डा साईन क्र. सी.जी. 08 एएल- 8875 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आब. एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही किया गया बाद न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में लिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, प्र.आर. 816 कृष्ण कुमार यादव, आर. 443 सूरज चंद्राकर, आर. 1164 कपिल टण्डर व आर0 1439 गिरजा शंकर देवांगन का सराहनीय योगदान रहा है।


scroll to top