भिलाईनगर। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने नेवई में कचरा निष्पादन हेतु स्थापित एसएलआरएम सेंटर का भ्रमण किया। इस दौरान डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लास्टिक पॉलीथिन से ग्रेनुल बनने की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया साथ ही इस केन्द्र में गिला कचरा से खाद (कम्पोस्ट) बनने की प्रक्रिया की भी समग्र जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) तथा नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू के झा, महाप्रबंधक (संपदा) के सी त्रिपाठी, जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक महाप्रबंधक सुनील चौरसिया, प्रबंधक ए के बंजारा तथा मूर्तिकार अंकुष देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे जहां कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन) तथा नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यू के झा ने निदेशक प्रभारी को एसएलआरएम सेंटर में प्लास्टिक पॉलीथिन को मशीनों द्वारा प्रोसेस कर ग्रेनुल बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया, वहीं सहायक महाप्रबंधक सुनील चौरसिया ने इस केंद्र में गीले कचरे से खाद बनाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने अवलोकन के दौरान एसएलआरएम सेंटर के परिसर में पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु पौधारोपण भी किया। निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।