एनएसयुआई ने फूँका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला, चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज एफआईआर का कर रहे थे विरोध

IMG-20220117-WA0766.jpg


भिलाईनगर। एनएसयुआई ने उत्तरप्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर के विरोध में आज इस्पात नगरी के ग्लोब चौक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया। पुतला दहन के उपरांत एनएसयुआई के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष यादव ने कहा कि, हम योगी आदित्यनाथ के तानाशाही हो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, एनएसयुआई का हर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तानाशाही के खिलाफ सड़क पर उतरकर अपना विरोध जतायेगा। एनएसयुआई के अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के नेतृत्व मे पूरे छत्तीसगढ़ में एनएसयुआई कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया है। इस अवसर पर भारी संख्या में एनएसयुआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top