अबू धाबी में हुए धमाके में दो भारतीयों के मौत की हुई पुष्टि

breakingnew.jpg


यूएई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के दूतावास ने पुष्टि की है कि, अबू धाबी में मुसाफ्फ़ाह में ADNOC के तेल भंडारण केंद्र पर हुए धमाके में दो भारतीयों की मौत हुई है। यूएई के अबू धाबी में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नज़दीक हुए दो अलग-अलग धमाकों में तीन लोगों की मौत हुई´ है और छह लोग घायल हुए हैं। यूएई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने पुष्टि की है कि मारे गए तीन लोगों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल है। भारतीय दूतावास ने बताया है कि वो मारे गए लोगों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यूएई प्राधिकरणों के साथ संपर्क में है। अबू धाबी में दिन में हुए धमाकों पर स्थानीय पुलिस ने शंका जताई है कि ये ड्रोन हमले हो सकत हैं। वहीं यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि ये हमले उन्होंने ही किए हैं। यमन में हूती विद्रोहियों के खि़लाफ़ सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना में यूएई भी शामिल है।


scroll to top