सवा साल पहले बन चुका तीसरा पिट लाइन पर दुर्ग को नहीं मिली नई ट्रेन… रैक की वाशिंग में दिक्कत बताकर पहले होती रही मांगें खारिज. .कोरोना काल में बंद कुछ ट्रेनों को फिर से शुरू करने दिलचस्पी नदारद

IMG-20220118-WA0161.jpg

भिलाईनगर 18 जनवरी 2022:- दुर्ग रेलवे स्टेशन के वाशिंग यार्ड में तिसरी पिट लाइन का उद्घाटन हुए 15 महीने बीत जाने के बावजूद यहां से नई यात्री ट्रेनें शुरू नहीं की जा सकी है. यहां पहले से उपलब्ध दो पिट लाइन को अपर्याप्त बताकर नई ट्रेन चलाने की मांग को खारिज किया जाता रहा है. कोरोना के चलते बंद की गई कुछ ट्रेनों को स्पेशल बनाकर चलाने का इंतजार भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

भिलाई दुर्ग को जनभावना के अनुरूप नई यात्री ट्रेनों की सौगात नहीं मिल पा रही है. लोगों को उम्मीद थी कि वाशिंग यार्ड में अत्याधुनिक तकनीक से तिसरे पिट लाइन का निर्माण पूरा हो जाने के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन से कुछ नई ट्रेनों को शुरू किया जा सकेगा. तिसरी पिट लाइन का उद्घाटन लगभग 15 माह पहले बिलासपुर जोन के जीएम द्वारा किया जा चुका है. लेकिन जिले और खासकर भिलाई दुर्ग शहर के लोगों की विभिन्न रूट पर नई ट्रेन चलाये जाने की एक भी मांग पूरी नहीं हो सकी है.

दरअसल, रेलवे प्रशासन हाल के कुछ वर्षों में दुर्ग से नई ट्रेनों को चलाने की उठने वाली जनभावना और जनप्रतिनिधियों की पहल को यह कहकर टालता रहा कि दो पिट लाइन की उपलब्धता के चलते पहले से चल रही ट्रेनों के रखरखाव में दिक्कत होती है, ऐसे में तिसरी पिट लाइन बनने तक नई यात्री ट्रेनों को शुरू किया जाना संभव नहीं है.

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि अभी कोरोना काल की वजह से यात्री ट्रेनों का परिचालन एक अनिवार्य गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है. इसके चलते ज्यादातर पुरानी ट्रेनों को स्पेशल के नाम से चलाया जा रहा है. रेलवे के कुछ अलग अलग जोन में नई यात्री ट्रेनों को भी कोरोना काल में स्पेशल बनाकर शुरू किया गया है. जिससे जनभावना को सम्मान मिलने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के राजनीतिक कद में भी इजाफा हुआ है. लेकिन बिलासपुर जोन में ऐसा नहीं होने से जनप्रतिनिधियों की नई ट्रेनों को लेकर समय – समय पर उठने वाली जनभावना को सम्मान दिलाने के जज्बे पर प्रश्न चिन्ह उभरने लगा है. जगदलपुर एक्सप्रेस व विशाखापट्टनम पैसेंजर अभी भी बंद

दुर्ग रेलवे स्टेशन से बस्तर वासियों की दिल्ली जाकर आवाज बुलंद करने के बाद जगदलपुर एक्सप्रेस शुरू हुई थी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दुर्ग और जगदलपुर से चलती थी. दुर्ग रेलवे स्टेशन में जब तिसरे पिट लाइन का काम शुरू हुआ तो रखरखाव में दिक्कत का हवाला देकर जगदलपुर एक्सप्रेस का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया. लेकिन तिसरे पिट लाइन का उद्घाटन होने के सवा साल बाद भी दुर्ग – जगदलपुर एक्सप्रेस दुबारा पटरी पर लौट नहीं पायी है. इसी तरह से कोरोना काल की दस्तक पड़ते ही मार्च 2020 में दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच रोजाना चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया. कोरोना से हालात सामान्य होने के बाद एक – एक करके ज्यादातर पुरानी ट्रेन पुनः परिचालन में आ गई. लेकिन दुर्ग – विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन अभी भी थमी हुई है.


scroll to top