भिलाईनगर। टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन 23 केन्द्रों में कुल 1200 लोगों ने कोरोना बचाव के लिए टीका लगवाया। इसमें बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या 170 है। मंगलवार को अलग-अलग वार्डों में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र तक महापौर शशि सिन्हा पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बड़े स्तर पर एक साथ चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए आयुक्त आशीष देवांगन अपनी उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से वैक्सीनेटर व निगम कर्मियों को रवाना किया। टीकाकरण शुरू होने तक आयुक्त आशीष देवांगन फिल्ड में ही थे। उल्लेखलीय है कि कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने निगम प्रशासन ने कुल 23 केन्द्र बनाए थे। इन्ही केन्द्रों में महापौर शशि सिन्हा के साथ पार्षद सीमा साहू व जमुना ठाकुर शाम तक व्यवस्थाओं का जायजा लेती रही।
पार्षदों ने किया डोर टू डोर संपर्क
वैक्सीन के लिए जागरूकता लाने क्षेत्रीय पार्षदों ने अहम भूमिका निभाई। पार्षदों ने न केवल घर-घर संपर्क किया, बल्कि 15 से 18 वर्ष के आयु वाले किशोरो को टीका लगवाने पे्ररित किया।
आज यहा लगेगा टीका
वार्ड-2 तालपुरी क्लब हाउस, वार्ड-3 रूआबांधा जैन भवन, वार्ड-4 रूआबांधा हायर सेकण्डरी स्कूल, वार्ड-5 रूआबांधा सेंटथामस स्कूल, वार्ड-7 मैत्री विद्या निकेतन, वार्ड-8 रिसाली सेक्टर इस्पात क्लब, वार्ड-11 मरोदा सेक्टर इस्पात क्लब, वार्ड-12 टंकी मरोदा हाई स्कूल, वार्ड-14 मरोदा कैम्प भिलाई पब्लिक स्कूल, वार्ड-16 बीआरपी कॉलोनी आजाद हायर सेकेण्डरी स्कूल, वार्ड-18 स्टेशन मरोदा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वार्ड-22 मैत्री कुंज आवंति उद्यान, वार्ड-24 प्रगति नगर बंगाली समाज सड़क 09, वार्ड-26 नगर निगम ऑफिस पानी टंकी कार्यालय, वार्ड-28 शक्ति विहार गार्डन, वार्ड-29 सांस्कृतिक भवन रिसाली बाजार, वार्ड-30 इस्पात नगर रिसाली गणेश पंडाल, वार्ड-33 नेवई बस्ती सांस्कृतिक भवन, वार्ड-36 डुण्डेरा मंगल भवन वार्ड-37 जोरातराई प्राथमिक शाला और वार्ड-38 पुरैना शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला ।