आदित्य सिंह के एमआईसी सदस्य बनने पर राधिका नगरवासियों ने किया अभिनंदन, वार्ड की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन

5.jpg


भिलाईनगर। अल सुबह आदित्य सिंह पार्षद वार्ड 7 के एमआईसी मेम्बर व प्रभारी शिक्षा, खेल व युवा कल्याण के पदभार मिलने कि खुशी में राधिका नगर स्लाटर हाउज़ स्ट्रीट के नागरिकों द्वारा उन्हें पुष्प व पौध देकर अभिनन्दन किया गया व मूलभूत समस्याओं हेतु एक बिंदुवार ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान शरद मिश्रा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर भिलाई अमिताभ भट्टाचार्य व गणमान्य नागरिक में जसबीर सिंह ब्रोका, आशीष दत्ता, त्रिलोकी नाथ एवं एजाज अली उपस्थित थे। इस दौरान विगत 33 वर्षों से विभिन्न सुविधाओं से उपेक्षित व पिछड़ा राधिका नगर वार्ड के अनेक समस्याओं के बारे में बिंदुवार जानकारी आदित्य सिंह को मौखिक व ज्ञापन सौप कर दिया गया।


आदित्य सिंह ने बारी बारी से सभी रहवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना व जल्द ही इन सभी विषयों पर समाधान हेतु आश्वासन देते हुये, तुरन्त ही निगम के सम्बंधित अफसरों से सभी विषयों पर उचित व यथाशीघ्र कार्यवाही हेतु चर्चा भी की। इस दौरान एक छोटी बच्ची जोया से भी आदित्य की मुलाकात हुई तो उस बच्ची ने उनके खेलकूद हेतु उचित खेल ग्राउंड व स्वक्ष गार्डनों की बात बड़े दृढ़ता से रखी जिसे आदित्य सिंह ने बढ़े ही अच्छे से सुना व उसे जल्द करने हेतु आश्वासन भी दिया।


आदित्य सिंह ने सर्वप्रथम साफ, सफाई, रोड, नाली जैसे प्रमुख मुद्दों को काफी गम्भीरतापूर्वक प्राथमिकता में करने हेतु सभी उपस्थित जनो को आश्वासन दिया एवं कोसनाला में रिटर्निंग वाल को द्रुत गति से करने हेतु भी आश्वासन दिया जो कि राधिका नगर के रहवासियो कि मूलभूत जरूरत है।
साथ ही उन्होंने सेक्टर की तरह इन कॉलोनियों में भी बसावट अनुसार सड़क नम्बर व अन्य जरूरत के मुद्दों पर भी काफी जोर देने की बात कही ,जिससे कालोनियों से बाहर से आने वाले आगन्तुकों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े ,उनके इस सुझाव को सभी उपस्तिथ जनो ने सराहा।


scroll to top