निर्धारित 58 सेंटर में लगवा सकते हैं वैक्सीन
भिलाईनगर। आज महापौर नीरज पाल टीकाकरण अभियान में शामिल हुए। टीकाकरण स्थल पहुंचकर उन्होंने टीकाकरण की स्थिति का जायजा लेकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया। वही बूस्टर डोज लगवाने पहुँचे सीनियर सिटीजन से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य एवं सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग के प्रभारी संदीप निरंकारी तथा खेल व युवाकल्याण के प्रभारी आदित्य सिंह मौजूद रहे। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे भी प्रात: से टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण में पहुँचे, उन्होंने टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे अधिकारियों को निर्देश दिए।
19 जनवरी को भी टीकाकरण महा अभियान रहेगा जारी 19 जनवरी दिन बुधवार को सभी उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन महाअभियान के तहत कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 58 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज के साथ 60 वर्ष से ऊपर है और जिन्हें बीमारी है एवं दोनों डोज लगाए हुए 9 माह पूर्ण हो चुका है ऐसे सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसके अलावा 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु समूह के किशोर बालक बालिकाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। यानी कि एक ही सेंटर में सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा सभी वर्ग के लिए मौजूद है। नोडल अधिकारी सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि, 19 जनवरी को महाअभियान के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वार्ड में वैक्सीनेशन सेंटर निर्धारित किये गये है। प्रत्येक जोन आयुक्त को वैक्सीनेशन के लिये जिम्मेदारी दी गई है, नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने मुनादी एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार निगम क्षेत्रो में किया जा रहा है।