दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा दुर्ग के अति.पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र कुमार यादव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिशेख झा के मार्ग दर्शन में किसी भी प्रकार के गुम इंसान नाबालिक बालक / बालिकाओं एवं महिलाओं की गुमने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के निर्देशन पर 18 जनवरी 2022 को प्रार्थी गोपी ढीमर एवं महेश ढीमर निवासी शिवपारा सात इमली पास दुर्ग की सूचना पर कि इनकी पुत्री कु. नेमा ढीमर पिता गोपी ढीमर उम्र 03 साल एवं कुश तमन्ना ढीमर पित महेश ढीमर उम्र 05 साल 18 जनवरी 2022 को दिन में करीबन 10 बजे आगनबाड़ी जाने दोनों एक साथ निकली थी
जो अभी दोपहर 3 बजे तक वापस घर नहीं आई है की सूचना पर घटना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक भूषण एक्का थाना प्रभारी, महिला डेस्क / चाइल्ड प्रभारी उप निरीक्षक सरोज चवरे के नेतृत्व में तुरंत 05 टीमें गठित कर थाना पेट्रोलिंग पार्टी, सिविल टीम, चीता पेट्रोलिंग, डायल 112 कंट्रोल रूम को रेडियो प्रसारण कर एवं गुमशुदा बच्ची की फोटो एवं हुलिया भेजकर आपरेशन मुस्कान के तहत थाना क्षेत्र में व अन्य जगहों पर पतासाजी कर गुमशुदा बालिका पता तलाश किया पतासाजी के दौरान दोनो बच्ची राजेन्द्र पार्क के आगे स्टेशन सेड मोहन नगर क्षेत्र के वर्धमान हास्पिटल के पास गुमशुदा मिली जिसे डायल 112 में तैनात आर.क. 490 चेलाराम यादव वाहन चालक मनीष निर्मलकर आई.डी.क. 371 के द्वारा देखने पर थाना लेकर आये और थाना प्रभारी एवं महिला डेस्क प्रभारी को अवगत कराकर एवं पूछताछ कर बालिका को सुरक्षित उसके परिजन के सुपुर्द कर मुस्कान लाया गया। इस उल्लेखनी कार्य में थाना पेट्रोलिंग में लगे प्रआर हरिश चंद्र चौधरी, प्र. आर. सुशील प्रजापति, आर. जी रवि खुर्रम बक्स आर.क्र. 490 चेलाराम यादव वाहन चालक मनीष निर्मलकर का कार्य सराहनीय रहा।