रायपुर 19 जनवरी 2022:- राजधानी से सटे तिल्दा से लगे ग्राम सरोरा के जोशी पारा में स्थित गौठान के पास एक किराना दुकान में धड़ल्ले से खुलेआम शराब बेची जा रही है।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस में की लेकिन अफसोस पुलिस की जो कार्यशैली जनता जानती है वही हुआ शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस दुकानदार पर कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।जानकारी के अनुसार शराब बेचने वाले को वहीं के गाँव के दो पंच का समर्थन है जो अवैध शराब कि बिक्री में सहयोग करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि किराने की दुकान एक भटरी चलाता है।इस दुकान में 24 घंटे शराब की बिक्री होती है। आप को बतादें गांव के पास में 3 बड़े संयंत्र स्थापित है यहां बड़ी संख्या में गांव व आसपास के लोग काम करते हैं।देर रात जब संयंत्र कर्मी ड्यूटी कर लौटते हैं या ड्यूटी पर जाते हैं तो पहले इस किराने की दुकान पर पहुंचते हैं।और शराब खरीदने के बाद ही वे अपने घर लौटते हैं।यहां ग्राहकों को न तो लाइन लगानी पड़ती है और ना ही समय की पाबंदी होती है| जब भी ग्राहक आता है उसे आसानी से शराब मिल जाती है।
इस एवज में वे एक पाव शराब के पीछे 20 से 30 रु अधिक देकर आसानी से 24 घन्टे शराब ले सकतें हैं ।दुकान मालिक को भी आधी रात भी ग्राहकों का इंतजार रहता है।ग्रामीणों के विरोध करने पर दुकान मालिक झगड़े पर उतारू हो जाता है।इन सब बातों से लोगों के समझ मे आ गया है कि अवैध शराब बिक्री करने वाला किराने की दुकान में शराब की बिक्री कर रहा है तो निश्चित रूप से सरकार व प्रशासन में ऊपर तक उसकी पकड़ है तभी तो पुलिस भी हाँथ डालने से कतरा रही है।