अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ राजनांदगाँव पुलिस की सतत् कार्यवाही, दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

breaking3copy.jpg


राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे अवैध शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये 17 जनवरी 2022 को मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक थाना प्रधारी थाना खैरागढ़ नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व मे टीम बनाकर, दो प्रकरण मे तीन आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के आदेश पर उप जेल सलोनी भेजा गया।


प्रकरण क्रमांक 01 – मुखबिर की सूचना पर 17 जनवरी 2022 को अमलीडीह चौक पर नाका बंदी कर आरोपी कैलाश रजक पिता रमेश रजक उम्र 26 साल एवं मुनेश उर्फ मोनू साहू उम्र 24 साल साकिनान पांडादाह थाना खैरागढ़ को जो अपनी बिना नंबर वाली एक्टिवा काली कलर की मे तीन बोरी मे 315 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोवा मे 180 एमएल भरी हुई, कुल 56.700 लीटर एवं मो.सा. एक्टिवा कीमती 70000 रुपये जुमला कीमती 95200 रुपये जप्त कर आरोपी रमेश रजक उम्र 26 साल एवं मुनेश उर्फ मोनू साहू उम्र 24 साल साकिनान पांडादाह थाना खैरागढ़ जिला राजनंदगांव को हिरासत मे लेकर शराब रखकर परिवहन रखने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपिगण ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध क्रमांक 33/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया।


प्रकरण क्रमांक 02 – उसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर शनि मंदिर के पास घेरा बंदी कर आरोपी संतुवर्मा पिता रामनाथ वर्मा उम्र 32 साल साकिन पेन्ड्रीखुर्द को अवैध रुप से देशी शराब बिक्री करने अपने दो पहिया वाहन डिलक्स से परिवहन कर अपने गांव पेन्ड्रीखुर्द ले जा रहे को रेड कार्यवाही कर उसके कब्जे एक सफेद रंग के थैला मे रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 7.200 लीटर एवं वाहन कीमती 10000 रुपये जुमला कीमती 13200 रुपये जप्त कर बिक्री करने के संबंध मे वैध लायसेंस की मांग करने पर न होना लिखकर देने पर आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट का होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्ययालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ मे पदस्थ सउनि मुरली बघेल प्र.आ. 90 गन्नू लाल साहू, प्र.आ. 204 अगस्तुस खलखो,आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आर. 1269 विजेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।


scroll to top