बजरंग दल के रतन यादव की प्रशासन को खुलेआम चेतावनी, किसी भी हिन्दू मंदिर का हटाया जाना बर्दाश्त नहीं, अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन

ratan.jpg


दुर्ग। बजरंग दल ने हनुमान मंदिर हटाने की प्रशासन की योजना का विरोध करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, बड़े शर्म की बात है कि छत्तीसगढ़ राज्य में हिंदु भावनाओं को लगातार किसी न किसी माध्यम से जलील किया जा रहा है, चाहे वह धर्मांतरण हो लवजिहाद हो, थूकल्मानों का थूकना ओर आज जिसका सबसे बड़ा उदाहरण नया बस स्टैंड में कई वर्षों से स्थित हनुमान जी का मंदिर को हटाने की साजिश शासन द्वारा रची जा रही जिसे विहिप बजरंग दल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा एवं बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि, अगर मंदिर अपने जगह से हटेगा तो सामने स्थित चर्च को पूर्ण रूप से हटाने में बजरंग को पूरा 1 दिन भी नही लगेगा।


ज्ञात हो कि, धर्मांतरण के जितने भी कार्य मोहन नगर थाने के अंतर्गत आये जिसमें थाना प्रभारी द्वारा किसी न किसी बहाने बाजी से केस दर्ज नहीं किये और किये भी है, तो उसे घरेलू मामला बनाकर लेन देन कर मामले की जाँच को रोक दिया गया। ऐसे कई उदाहरण हमारे पास है, जिसे पेश करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अत: हम जिले के कप्तान से आग्रह करते है, कि मोहन नगर थाने के धर्मांतरण, केवल भवन एवं थाने छेत्र के अंतर्गत जितने भी 2 नम्बर के कार्य हो रहे उस पर अंकुश करें।


अत: रतन यादव बजरंग दल से प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर मंदिर के बारे में 1 इंच में हटाने की कार्यवाही होगी तो बजरंग दल अपनी शक्ति का दुरूपयोग कर चर्च को 1 दिन में ही अपने स्टाइल में हटायेगा, फिर हम किसी की भी बात नहीं सुनेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन एवं प्रशासन की होगी।


scroll to top