रायपुर। राजधानी के रेलवे स्टेशन में अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर को गिरफ्तार किाय गया है। यह कार्यवाही डायरेक्टर रेवन्यु इंटेलिजेन्स और रायपुर आरपीएफ की संयुक्त टीम ने किया है। दुरंतो एक्सप्रेस से एक आरोपी के पास से 3.332 कि.ग्रा. सोना जप्त किया गया है। जप्त सोने की कीमत 1 करोड़ 67 लाख रूपये आंकी गई है। तस्कर से पूछताछ अभी जारी है। रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई सराफा कारोबारियों से तस्कर के संपर्क की आशंका जताई जा रही है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार को सुबह डायरेक्टर रेवेन्यु इंटेलिजेन्स और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिस शख्स को पकड़ा वह हावड़ा से नागपुर जा रहा था। पुख्ता सूचना के बाद टीम ने सोना तस्कर को धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार आरोपी को नाम अनिल नारायण रजाई, 44 वर्ष, नागपुर महाराष्ट्र बताया जा रहा है। आरोपी ने इन सोने के बिस्कुट को कमर में बेल्ट की तरह बांधकर तस्करी कर रहा था। दुरंतो एक्सप्रेस नंबर 12262 कोच नंबर 1 में आरोपी को जब दबोचा गया उसके पास 20 नग सोने की बिस्कुट और एक नग ईंट जप्त की गई है। टीम ने संभावना जताई है कि, सोने के बिस्कुट को बंगलादेश से कलकत्ता के तस्कर से लेकर आरोपी रायपुर के रास्ते नागपुर जा रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और कहा जा रहा है कि, जल्द ही इस मामले में कुछ बड़े सिन्डीकेट का नाम सामने आने के बाद डीआरआई की टीम कुछ बड़े शहरों में छापे की कार्यवाही भी कर सकती है। हालांकि, जाँच टीम इस संबंध में कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही है।