त्रिस्तरीय पंचायत आम व उप चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न, करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग, 3 जिला पंचायत सदस्य,27 जनपद सदस्य,152 सरपंच और 330 पंचों का चुनाव करने 3 लाख 4 हजार 450 मतदाताओं ने किया मतदान

IMG-20220120-WA0832.jpg


रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन के तहत आज मतदान सम्पन्न हुआ। आज तीन जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद सदस्य, 152 सरपंच और 330 पंच पदों हेतु मतदान किया गया। प्रदेश में सभी स्थानो को मिलाकर मतदान का प्रतिशत लगभग 70 प्रतिशत रहा। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया मतदान शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना नही हुई। उन्होंने निर्वाचन कार्य को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से पूरा करने के लिए निर्वाचन कार्य मे लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना भी की। मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों में कोविड-19 गाईडलाईन का पालन किया गया। मतदान में युवाओं के साथ-साथ बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के लिए कुल 4 लाख 37 हजार 282 मतदाता थे जिसमें से 2 लाख 18 हजार 680 पुरुष,2लाख 18 हजार 600 महिला और 2 तृतीय लिंग के मतदाता थे।


आज हुए मतदान में कुल 3 लाख 4 हजार 450 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 55 हजार 39 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 49 हजार 411 रही। बिलासपुर जिले में 59.74 प्रतिशत ,गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 84.82 प्रतिशत ,मुंगेली जिले में 63.87,जांजगीर चाम्पा जिले में 68.66 प्रतिशत,कोरबा जिले में 83.57 प्रतिशत ,रायगढ़ जिले में 64.57 प्रतिशत सूरजपुर जिले में 62.50 प्रतिशत ,बलरामपुर जिले में 66.34 प्रतिशत ,सरगुजा जिले में 75.32 प्रतिशत, कोरिया जिले में 87.30 प्रतिशत, जशपुर जिले में 69.76 प्रतिशत ,रायपुर जिले में 74.88 प्रतिशत , बलौदाबाजार जिले में 66.74 प्रतिशत,

गरियाबंद जिले में 61.50 प्रतिशत, महासमुंद जिले में 75.94 प्रतिशत ,धमतरी जिले में 78.04 प्रतिशत, बेमेतरा जिले में 72.04 प्रतिशत, दुर्ग जिले में 81.28 प्रतिशत,बालोद जिले में 80.06 प्रतिशत,राजनांदगांव जिले में 71.21 प्रतिशत ,कबीरधाम जिले में 77.28 प्रतिशत,कोंडागांव जिले में 72.72 प्रतिशत,बस्तर जिले में 77.64 प्रतिशत ,कांकेर जिले में 83.19 प्रतिशत ,दंतेवाड़ा जिले में 75.15 प्रतिशत, बीजापुर जिले में 40.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


scroll to top