भिलाईनगर। फोरलेन सड़क के किनारे अनावश्यक खड़े वाहन आए दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पुलिस प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की चुप्पी के चलते सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खुर्सीपार गेट तिराहे से लेकर डबरापारा के बीच के दायरे में बेहद अव्यवस्था का आलम बना हुआ है।
भिलाई के नेहरू नगर से लेकर कुम्हारी के खारुन टोल प्लाजा तक फोरलेन सड़क के दोनों ओर उपलब्ध खाली जगह में भारी वाहनों के अवैध पार्किंग की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इतनी ही दूरी में कुछ ढाबे और पेट्रोल पंप हैं। जिनके किनारे ट्रक चालक मनमाने ढंग से अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। इसका खामियाजा उन वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है जो तेज रफ्तार से हाइवे पर चलते हैं। अक्सर तेज रफ्तार गाड़ी को जब अचानक आड़ा -तिरछा कोई ट्रक अथवा अन्य वाहन दिखता है तो संभलने का मौका ही नहीं मिलता है। ऐसे स्थिति में दुर्घटना को टालना मुश्किल हो जाता है।
अभी फोरलेन सड़क के चार जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इसके चलते सड़क की दशा और दिशा खराब हो गई है। फ्लाईओवर निर्माण के दायरे में सड़क की चौड़ाई सिमटने से भी आवाजाही में दिक्कत बनी हुई है। इसके चलते वाहन चालकों को गंतव्य की ओर जाने में लेटलतीफी का शिकार होना पड़ रहा है। इस स्थिति में खाली सड़क मिलते ही स्वाभाविक रूप से वाहनों की रफ्तार तेज हो जाती है। ऐसे तेज रफ्तार वाहन चालकों के लिए सड़क किनारे खड़ी भारी वाहन खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इस तरह की समस्या को लेकर खुर्सीपार क्षेत्र बहुत अधिक संवेदनशील बना हुआ है। इस इलाके में खुर्सीपार गेट से लेकर डबरा पारा तिराहे तक भारी वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। खासकर मिनी स्टेडियम और उससे लगी दीनदयाल पुरम कालोनी के पास भारी वाहनों को खड़े किए जाने से स्थानीय आवागमन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्कूल से लेकर नया सबेरा स्कूल के बीच भी सड़क किनारे भारी वाहनों की अवैध पार्किंग से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पुलिस का यातायात महकमा ऐसा करने वाले तथाकथित ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रहा है।
कोहरा छाये रहने से दुर्घटना की आशंका
पल-पल परिवर्तित हो रहे मौसम के चलते इन दिनों सुबह के वक्त छा रहे कोहरे से सड़क दुर्घटना की आशंका अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ी हुई है। ऐसे में फोरलेन सड़क के किनारे भारी वाहनों के अवैध पार्किंग होने से बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा रहा है। कुछ जगहों पर मुख्य आवाजाही वाले सड़क से सटाकर रात भर भारी वाहनों को खड़ा रखा जाता है। घना कोहरा होने से ऐसे खड़े वाहन नजर नहीं आते। ऐसे में अपनी रफ्तार से सीधे जा रहे वाहन के चालक की छोटी सी चूक किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों के चलते बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।