शीतला तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों पर स्लो प्रोग्रेस, महापौर ने जताई नाराजगी, बीच में ही बैठक स्थगित करते हुए बोले कि अगली बार पूरी तैयारी के साथ हो उपस्थित

5.jpg

भिलाईनगर। महापौर नीरज पाल सभी 70 वार्डों के विकास के लिए लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं। विगत 2 दिनों से वह जोन 3, 4 एवं 5 के अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं। उन्होंने आज नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 के अधिकारियों की बैठक ली। काफी लंबे समय से सुपेला शीतला तालाब के अटके हुए काम को लेकर नेहरू नगर के कार्यपालन अभियंता पर नाराजगी जताई। महापौर ने कहा कि सुपेला शीतला तालाब शहर का प्रमुख तालाब है। इसके लिए राशि भी स्वीकृत है फिर भी अधिकारी काम नहीं करा रहे हैं, इससे शहर की जनता को मिलने वाले लाभ से उन्हें वंचित होना पड़ रहा है।

शहर विकास के लिए इस प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने शीघ्र कार्य प्रारंभ कराकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही हुडको में 17 लाख की लागत से होने वाले डामरीकरण की धीमी गति को लेकर भी नाराज हुए और कार्य जल्द पूर्ण करने कहा। उल्लेखनीय है कि तकरीबन 88 लाख की लागत से सुपेला शीतला तालाब का सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य होना है। लेकिन काफी समय से तालाब में विकास कार्य रुका हुआ है। एजेंसी ने कुछ ही काम करने के बाद काम रोक दिया है। नेहरू नगर जोन के अधिकारी तालाब के काम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। महापौर इसको लेकर नाराज दिखे।

उन्होंने बैठक बीच में ही स्थगित करते हुए कहा कि अगली बैठक में पूरी तैयारी के साथ और अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होवे। आज की समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता यू.के. धलेंद्र, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता आलोक पसीने, उप अभियंता गौरव अग्रवाल एवं श्वेता वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


scroll to top