कालिका ट्रेडर्स के खिलाफ बीएसपी प्रवर्तन विभाग की कार्यवाही, वृक्षारोपण हेतु की गई घेराबंदी को क्षति पहुँचाने और अवैध परिवहन में संलग्न ट्रेक्टर जप्त

IMG-20220121-WA0184.jpg


भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयत्र के प्रवर्तन विभाग द्वारा कई अवैध कब्जों को हटाकर स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय के पीछे कई एकड़ भूमि को छत्तीसगढ़ वन विकास निगम को वृक्षारोपण हेतू प्रदान की गई थी। उक्त भूमि पर निगम द्वारा सीमेंट पोल एवं लोहे की जाली से घेरा किया गया था। उक्त घेरा को कालिका ट्रेडर्स द्वारा तोड़कर, पौधे को नुकसान पहुँचाकर ट्रेक्टर से र्इंट का परिवहन किया जा रहा था। वन विभाग के रेंजर द्वारा उक्त कृत्य की सूचना प्रवर्तन विभाग को दी गई। वन विकास निगम एवं प्रवर्तन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर ईंट परिवहन में लगी उक्त ट्रेक्टर को नेवाई पुलिस थाना में जप्त करवा कर ट्रेक्टर मालिक के खिलाफ सरकारी कार्य में तोडफ़ोड़ एवं कार्य बाधा की शिकायत दर्ज कराई गई तथा घेरा को प्रवर्तन विभाग द्वारा पुन: लगाया गया।


scroll to top